कौन है वो किन्नर जो वाराणसी में पीएम मोदी को देने वाला है टक्कर?
Nayak: 14 मई को अपना नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले, पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार शाम वाराणसी में एक भव्य रोड शो किया.

Nayak: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में एक विशाल रोड शो किया, जहां भारत के सबसे पवित्र शहरों में से एक की सड़कों पर भगवा झंडे लहराते समर्थक कतार में खड़े थे. पीएम नरेंद्र मोदी मंगलवार (14 मई) को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. आज आपको बताएंगे वाराणसी में पीएम मोदी को एक किन्नर टक्कर दे रहा है, आखिर कौन है ये और किस पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
वाराणसी लोकसभा चुनाव सीट
लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से ही सबकी नजरें देश की सबसे हॉट सीट वाराणसी पर टिकी हुई हैं. इस सीट से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार 10 साल से सांसद हैं. वाराणसी सीट पर सातवें चरण यानी 1 जून को वोटिंग होगी. पीएम के कब्जे वाली सीट पर उनको टक्कर देने के लिए विपक्ष ने कई उम्मीदवार उतारे हैं. जिसमें एक किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी भी हैं.
कौन हैं किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी?
देश में होने वाले लोकसभा चुनाव के सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मतदान होना है. आखिरी चरण में चुनाव होने के बावजूद वाराणसी संसदीय क्षेत्र में चुनावी हलचल और लोगों की दिलचस्पी बढ़ती जा रही है.
किन्नर महामंडलेश्वर हिमांगी सखी ने वाराणसी से नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हिमांगी सखी अखिल भारत हिंदू महासभा की ओर से वाराणसी से चुनाव लड़ने जा रही हैं. इस बारे में अधिक जानकारी महासभा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ऋषि कुमार छात्र ने दी थी.
फिल्मों कर चुकी हैं काम
महामंडलेश्वर हिमांगी ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाईं. लेकिन जहां तक मुझे याद है, उन्होंने पांचवीं या छठी कक्षा तक पढ़ाई की है. उन्होंने अपने फिल्मों मेंकाम करने को लेकर कहा कि ''फिल्मों में आने के पीछे का कारण यह था कि उनके पिता मुंबई में फिल्म वितरक थे, उनकी कंपनी का नाम विश्वकर्मा ओवरसीज था. जीने के लिए फिल्मों में काम किया, लेकिन कभी सड़कों या सिग्नलों पर भीख नहीं मांगी. एक कलाकार के तौर पर उन्होंने आशुतोष राणा के साथ फिल्म 'शबनम मौसी' में काम किया है.
इसके पहले श्याम रंगीला ने भी पीएम के खिलाफ वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल किया था. श्याम रंगीला को पीएम की मिमिक्री करने के लिए काफी प्रसिद्धी मिली थी. अब देखना ये होगा कि वाराणसी के चुनावी रण में पीएम के सामने ये लोग कैसे खुद को साबित करेंगे.


