score Card

Lok Sabha Election: फिर एक बार मोदी सरकार! INDIA-NDA में मंथन, पढ़ें अब तक के अपडेट्स

Lok Sabha Election: 2014 और 2019 में बीजेपी को बहुमत मिला था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया. ऐसे में बीजेपी को सत्ता में आने के लिए एनडीए के सहयोगी का साथ चाहिए तभी उनकी सरकार फिर से बन पाएगी.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है लेकिन सरकार बनाने के लिए 32 सीटों की जरूरत है. वैसे तो बीजेपी ने नेतृत्व वाली NDA को 294 सीटों के साथ बहुमत मिला है लेकिन बावजूद इसके इस बात की गारंटी नहीं है कि सरकार बीजेपी की ही बनने वाली है. क्योंकि कुछ एक्सपर्ट्स का कहना है कि NDA की कुछ पार्टियां टूट सकती हैं.

दरअसल, ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 12 सीटें जीती हैं और आंध्र प्रदेश में टीडीपी ने 16 सीटें जीतीं हैं. अब ये दोनों पार्टियां कहीं पलटी न मार लें इस बात का डर है. यही वजह है कि अभी बैठकों का दौर चल रहा है.

सरकार बनाने को लेकर क्या अपडेट्स हैं

1. दिल्ली में आज बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. एनडीए की बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है.

2. PM मोदी राष्ट्रपति भवन पहुंचे चुके हैं रिपोर्ट के मुताबिक वह लोकसभा भंग करने की सिफारिश कर सकते हैं.

3. बिहार के सीएम-जेडीयू नेता नीतीश कुमार और राजद नेता तेजस्वी यादव एक ही फ्लाइट से दिल्ली जा रहे हैं. वे दोनों एनडीए बैठक और इंडिया ब्लॉक बैठक के लिए दिल्ली के लिए रवाना हो चुके हैं.

4. दिल्ली में आज यानी बुधवार को एनडीए और इंडिया गठबंधन की बैठक होने वाली है. सूत्रों के मुताबिक बैठक 4 बजे शुरू हो सकती है. वहीं इंडिया की बैठक शाम 6 बजे होगी.

5. मंगलवार को बीजेपी ने साफ कर दिया था कि मोदी को ही पीएम बनाया जाएगा. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि, एनडीए पीएम के नेतृत्व में तीसरी बार सरकार बनने जा रही है.

6. एनआईए की रिपोर्ट के अनुसार, एनडीए सरकार का गठन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून को होने की संभावना है.

7. सूत्रों के मुताबिक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू की नजर लोकसभा स्पीकर के पद पर हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा है कि, अगर दोनों नेता एनडीए में बने रहते हैं तो स्पीकर पद को लेकर काफी ज्यादा खींचतान देखने को मिल सकता है.

8. इंडिया गठबंधन में टीएमसी चीफ और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी की भूमिका बड़ी रहने वाली है. उनकी पार्टी को 29 सीटें हासिल हुई है. इसके अलावा सपा का भी बड़ा योगदान होगा.

calender
05 June 2024, 02:23 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag