score Card

अमेठी से प्रत्याशी क्यों नहीं घोषित कर कांग्रेस? स्मृति ईरानी ने किया बड़ा दावा

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

UP Lok sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव की तैयारियों के बीच सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी विपक्षी पार्टियों को निशाना बना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश की अमेठी मौजूदा सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोरोना आया कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया.

उत्तर प्रदेश के अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि "आपने इस क्षेत्र में कांग्रेस की राजनीति देखी है. आप सभी ने गंभीर परिस्थितियों के दौरान कांग्रेस को गायब होते देखा है. जब कोविड आया, तो कांग्रेस पार्टी का कोई भी व्यक्ति लोगों के बीच नहीं देखा गया. हालांकि मैं गांवों में घर-घर घूम रहा था. मैं जाति के आधार पर नहीं बल्कि अमेठी के एक कर्तव्यनिष्ठ नागरिक के रूप में आपका समर्थन मांग रहा हूं.''

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी कि जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 600 रुपया नहीं मांगा बल्कि पीएम मोदी ने बढ़-चढ़ कर दिया है. आज 4 लाख 20 हजार परिवारों को अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सालाना 6 हजार रुपये मिलता है. कांग्रेस का 50 साल अमेठी में एकक्षत्र राज था वे गरीब के ले लिए एक शौचालय नहीं बनवा पाए. ये राहुल गांधी छिकते है तो विदेश के किसी अस्पताल में जाते थे. अमेठी में मेडिकल कॉलेज तक नहीं बनवाए.

calender
11 April 2024, 04:48 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag