score Card

मुरादाबाद में रुचि वीरा ने की जीत दर्ज, बनी पहली महिला सांसद, समझिए समीकरण

Moradabad Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद सीट पर सपा की रुचि वीरा को जीत मिली हैं. इन्होंने भाजपा के सर्वेश सिंह को एक लाख से अधिक मतों से हराया है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Moradabad Lok Sabha Election 2024: मुरादाबाद सीट पर सपा की रुचि वीरा को जीत मिली हैं. इन्होंने भाजपा के सर्वेश सिंह को एक लाख से अधिक मतों से हराया है. रुचि वीरा को 637363 वोट मिले है. इसके साथ ही सर्वेश सिंह को 531601 वोट मिले हैं. इस जीत के रुचि वीरा ने नया रिकॉर्ड बना दिया है. वह मुरादाबाद सीट की पहली महिला सांसद बन चुकी हैं. 

जातीय समीकरण

यह निर्वाचन क्षेत्र किसी विशिष्ट श्रेणी के लिए आरक्षित नहीं है.  50% से कम की साक्षरता दर के साथ, जनसंख्या में यहां पर कुल 52.14% और हिंदू 47.12% मुस्लिम और ग्रामीण मतदाताओं की संख्या शहरी मतदाताओं से ज्यादा है, 

2019 में कौन जीता था?

2019 के आम विधानसभा चुनाव में, मुरादाबाद में 65.39 प्रतिशत मतदान के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गई.समाजवादी पार्टी के   डॉ. एस.टी. 6,49,416 वोट हासिल कर 97,878 वोटों के अंतर से विजयी हुए. डॉ. एस.टी. हसन ने भाजपा के कुंवर सर्वेश कुमार को हराया, जिन्होंने 5,51,538 वोट हासिल किए. 

लोकसभा सीट का इतिहास

उत्तर प्रदेश की राजनीति में मुरादाबाद लोकसभा सीट का अपना महत्व है. मुरादाबाद लोकसभा सीट पर सत्ता की चाबी मुस्लिम मतदाताओं के हाथ में मानी जाती है.  मुरादाबाद लोकसभा में कुल 5 विधानसभा क्षेत्र हैं. 

1-मुरादाबाद शहर
2-मुरादाबाद देहात
3-ठाकुरद्वारा
4- कांठ
5- बड़ापुर

मुरादाबाद का इतिहास रहा है कि हर लोकसभा चुनाव में अलग-अलग पार्टी का सांसद बनता है, जैसे 2019 में सपा सांसद, 2014 में बीजेपी सांसद कुंवर सर्वेश सिंह, 2009 में कांग्रेस से क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन.

calender
03 June 2024, 11:35 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag