19 जून को OTT पर स्ट्रीम होगी ‘भूल भुलैया 2’

बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को धराशायी करने के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है।

Janbhawana Times

Bhool Bhulaiyaa 2: बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की फिल्म धाकड़ को धराशायी करने के बाद कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की ‘भूल भुलैया 2’ ओटीटी पर आने के लिए पूरी तरह तैयार है। 19 जून 2022 को ‘भूल भुलैया 2’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।

कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और कहा, भूल भुलैया का सफर अब तक पूरी तरह से शानदार रहा है। मैं बहुत रोमांचित हूं कि फिल्म ने नेटफ्लिक्स पर भी अपनी जगह बना ली है। हम नेटफ्लिक्स के साथ दुनिया भर के दर्शकों और अपने सभी फैंस का मनोरंजन करते रहेंगे।

‘भूल भुलैया 2’, 2007 में रिलीज हुई फिल्म भूल भुलैया का सीक्वल है, जिसमें अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा जैसे कलाकार शामिल थे। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट और भूषण कुमार, मुराद खेतानी और कृष्ण कुमार ने प्रॉड्यूस किया है। फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा तब्बू और कियारा आडवाणी भी लीड रोल में हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag