बॉर्डर 2 रिव्यु: सनी देओल की दहाड़, देशभक्ति का जज़्बा और थिएटर में गूंजती सीटियां

सनी देओल की बहुप्रतीक्षित वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' आज रिलीज़ हो गई है, और इसने पहले ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह देशभक्ति से भरी, दिल को छू लेने वाली और इमोशनल फिल्म पहले ही दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

बॉर्डर 2 रिव्यु: सिनेमा प्रेमियों का इंतजार आखिरकार खत्म हो गया है. सनी देओल की मोस्ट अवेटेड वॉर फिल्म 'बॉर्डर 2' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है और रिलीज के साथ ही फिल्म ने दर्शकों के दिलों पर सीधा वार किया है. देशभक्ति, बलिदान और जज़्बे से भरी यह फिल्म पहले ही दिन दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स बटोर रही है.

जैसे ही शुरुआती शो शुरू हुए, सोशल मीडिया पर रिव्यू और रिएक्शन की बाढ़ आ गई. एक्स पर यूजर्स फिल्म की कहानी, दमदार डायलॉग और सनी देओल की जबरदस्त मौजूदगी की जमकर तारीफ कर रहे हैं. दर्शकों का कहना है कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावना है.

देशभक्ति और जज़्बे की दिल को छू लेने वाली कहानी

दर्शकों के मुताबिक, फिल्म की कहानी देशभक्ति और साहस से भरी हुई है. वॉर सीन, इमोशनल मोमेंट्स और बैकग्राउंड म्यूजिक दर्शकों को सीट से बांधे रखते हैं. कई यूजर्स ने इसे "इमोशन, एक्शन और पैट्रियोटिज़्म का परफेक्ट ब्लेंड" बताया है.

एक यूजर ने लिखा,"बॉर्डर 2 प्योर इमोशन है."

वहीं दूसरे दर्शक का कहना है कि यह फिल्म बड़े पर्दे पर देखने लायक अनुभव है, जो रोंगटे खड़े कर देती है.

कुछ दर्शकों ने फिल्म को 1971 की बैटल ऑफ बसंतर की शानदार और इमर्सिव प्रस्तुति बताया. एक यूजर ने इसे
"पावरफुल वॉर एपिक, जो इमोशन और स्केल दोनों पर खरी उतरती है" कहा.

सनी देओल की दमदार वापसी, बॉर्डर की लेगेसी ज़िंदा

फिल्म में सनी देओल की एंट्री से लेकर उनके डायलॉग तक, हर सीन थिएटर में तालियों और सीटियों से गूंज रहा है. यूजर्स मानते हैं कि सनी देओल ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि देशभक्ति वाले किरदारों में उनसे बेहतर कोई नहीं.

एक दर्शक ने ट्वीट किया,"बॉर्डर 2 एक फुल-ऑन सीटिमार वॉर ब्लॉकबस्टर है. यह बॉर्डर की लेगेसी को शानदार तरीके से आगे बढ़ाता है. सनी देओल थंडरस फॉर्म में हैं, डायलॉग और एक्शन दोनों नेक्स्ट लेवल हैं."

इमोशन, गाने और देशप्रेम ने भिगोई आंखें

फिल्म के गाने भी दर्शकों को भावुक कर रहे हैं. “घर कब आओगे” और “मिट्टी के बेटे” जैसे गानों को यूजर्स ने टियर जरकर बताया है.

एक रिव्यू में लिखा गया,"बॉर्डर 2 वॉर, एक्शन, इमोशन और पैट्रियोटिज़्म का कम्प्लीट पैकेज है. सनी देओल की परफॉर्मेंस आउटस्टैंडिंग है और वरुण धवन को फिल्म में हीरोइक क्लाइमैक्स मिला है."

वरुण धवन बने 'सरप्राइज़ पैकेज'

जहां सनी देओल फिल्म की जान हैं, वहीं वरुण धवन ने दर्शकों को चौंका दिया है. कई यूजर्स ने वरुण धवन को फिल्म का सरप्राइज़ पैकेज बताया है.एक यूजर ने लिखा,"वरुण धवन इस फिल्म का सरप्राइज़ पैकेज हैं."

वहीं दूसरे ने कहा,''वरुण धवन ने अपनी एक्टिंग से शो चुरा लिया. बॉर्डर 2 का एक्सपीरियंस थिएटर में ही बेस्ट है."

कुछ फैंस का मानना है कि वरुण धवन ने अपने अभिनय से कई जगह सनी देओल को भी कड़ी टक्कर दी है.

फिल्म में अहान शेट्टी की परफॉर्मेंस को सॉलिड और प्रॉमिसिंग बताया गया है. एक यूजर ने लिखा,"अहान शेट्टी रॉ एनर्जी, एग्रेसन और कमिटमेंट लेकर आते हैं."

इसके अलावा दिलजीत दोसांझ, मोना सिंह, सोनम बाजवा और बाकी कलाकारों के अभिनय को भी सोशल मीडिया पर खूब सराहा जा रहा है.

'बॉर्डर 2' को मिल रहा है बिग-स्क्रीन मास एंटरटेनर का टैग

सोशल मीडिया पर लगातार यही राय सामने आ रही है कि यह फिल्म थिएटर में देखने के लिए बनी है.एक यूजर ने लिखा,
"मास ऑडियंस के लिए परफेक्ट बिग-स्क्रीन एक्सपीरियंस. पैट्रियोटिज़्म, इमोशन, एक्शन और गूसबंप्स — जो वादा करती है, वही देती है."

Border 2 के बारे में

"बॉर्डर 2" का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने टी-सीरीज़ फिल्म्स और जेपी फिल्म्स के बैनर तले किया है.

फिल्म में सनी देओल मुख्य भूमिका में हैं, जबकि वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी सह-कलाकार के तौर पर नजर आते हैं. इसके अलावा मोना सिंह, सोनम बाजवा, अनन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देती हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag