भारतीय सिनेमा को बड़ा झटका! ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन से बाहर हुआ 'होमबाउंड', जानिए किसने दी चुनौती

98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स के नामांकन में भारतीय फिल्म 'होमबाउंड' को जगह नहीं मिली. नीरज घायवान की यह फिल्म शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के बावजूद अंतिम पांच में शामिल नहीं हो पाई.

Sonee Srivastav

Oscars 2026: 98वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (2026) के लिए नामांकन घोषित हो चुके हैं. दुर्भाग्य से, भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'होमबाउंड' को सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म श्रेणी में नामांकन नहीं मिल सका. निर्देशक नीरज घायवान की यह फिल्म शॉर्टलिस्ट में जगह बनाने के बावजूद अंतिम पांच में शामिल नहीं हो पाई.

इससे भारतीय सिनेमा को बड़ा झटका लगा है, क्योंकि 2002 में आमिर खान की 'लगान' के बाद कोई भारतीय फिल्म इस श्रेणी में नामांकित नहीं हुई है. 

ऑस्कर अवॉर्ड्स में नामांकित फिल्में 

इस साल सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नामांकित फिल्में हैं- ब्राजील की 'द सीक्रेट एजेंट', फ्रांस की 'इट वाज जस्ट एन एक्सीडेंट', नॉर्वे की 'सेंटीमेंटल वैल्यू', स्पेन की 'सिरात' और ट्यूनीशिया की 'द वॉइस ऑफ हिंद रजब'.

ये फिल्में विभिन्न देशों की मजबूत दावेदारी के साथ सामने आई हैं. 'होमबाउंड' दिसंबर 2025 में घोषित 15 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट में शामिल थी, लेकिन अंतिम दौर में चयन नहीं हो सका. 

फिल्म की गहरी कहानी 

'होमबाउंड' को करण जौहर, अपूर्वा मेहता और आदर पूनावाला ने धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाया है. फिल्म बशारत पीर के 2020 में न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित एक लेख से प्रेरित है. यह दोस्त शोएब और चंदन की कहानी है, जो हाशिए पर पड़े समुदायों से ताल्लुक रखते हैं. वे भेदभाव भरे समाज में बेहतर भविष्य की तलाश करते हैं. 

कोविड-19 लॉकडाउन के दौरान रोजगार खोने के बाद दोनों को घर लौटने के रास्ते में कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है. फिल्म सामाजिक मुद्दों पर गहराई से प्रकाश डालती है और मजबूत प्रदर्शन के लिए जानी जाती है.

भारतीय सिनेमा की ऑस्कर यात्रा

भारत ने कई बार अंतर्राष्ट्रीय श्रेणी में मजबूत प्रयास किए हैं, लेकिन सफलता सीमित रही है. 'लगान' के बाद 'पान सिंह तोमर', 'कोहिनूर' जैसी फिल्में चर्चा में रहीं, लेकिन नामांकन नहीं मिला. 'होमबाउंड' कैन फेस्टिवल में सराही गई थी और उम्मीदें काफी थीं, लेकिन ऑस्कर अकादमी के फैसले ने निराश किया. फिर भी, फिल्म ने वैश्विक स्तर पर भारतीय सिनेमा की आवाज मजबूत की है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag