एक घड़ी में समाया पूरा जंगल...बीच में बैठे अनंत अंबानी, इस कंपनी ने बनाई वनतारा Watch, कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश
दुनियाभर में प्रसिद्ध ब्रांड जैकब एंड कंपनी ने एक अनोखी घड़ी तैयार की है. ये कोई काम घड़ी नहीं है बल्की इस घड़ी में वनतारा जंगल को अनंत अंबानी के साथ दिखाया गया है.

नई दिल्ली: दुनिया की नामी लग्जरी घड़ी कंपनी जैकब एंड कंपनी ने एक अनोखी और शानदार घड़ी लॉन्च की है, जो सिर्फ समय नहीं बताती, बल्कि एक पूरी कहानी बयां करती है. इस घड़ी का नाम 'ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो' है.
यह घड़ी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के वाइल्डलाइफ प्रोजेक्ट 'वनतारा' को समर्पित है. 21 जनवरी 2026 को लॉन्च हुई यह घड़ी अब सोशल मीडिया और लग्जरी जगत में छाई हुई है.
वनतारा को सम्मान देने वाली खास डिजाइन
वनतारा गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी द्वारा शुरू किया गया वन्यजीव बचाव और संरक्षण केंद्र है, जहां घायल और खतरे में पड़े जानवरों को नया जीवन दिया जाता है. इस घड़ी का डिजाइन इसी वनतारा की थीम पर आधारित है. घड़ी के डायल के बीच में अनंत अंबानी की हैंड-पेंटेड 3D मिनिएचर मूर्ति लगी है. उन्हें नीली फ्लोरल शर्ट में दिखाया गया है, जो उनका पसंदीदा स्टाइल है.
इस मूर्ति के चारों ओर जंगल के राजा शेर और बंगाल टाइगर की छोटी-छोटी मूर्तियां बनी हैं. यह सब कुछ इतनी बारीकी से तैयार किया गया है कि घड़ी किसी जीवंत जंगल की तस्वीर जैसी लगती है. जैकब एंड कंपनी अपनी कहानी कहने वाली क्राफ्टिंग के लिए जानी जाती है और यह घड़ी उसी का बेहतरीन उदाहरण है.
'ओपेरा वनतारा ग्रीन कैमो' घड़ी की खासियत
घड़ी का पूरा केस और डायल हरे रंग के कैमोफ्लाज पैटर्न से सजा है, जो जंगल की छिपने की कला को दर्शाता है. इस पैटर्न में करीब 397 कीमती पत्थर जड़े गए हैं, जिनमें डेमंटॉइड गार्नेट, त्सावोराइट, ग्रीन सफायर और व्हाइट डायमंड शामिल हैं.
कुल वजन लगभग 21.98 कैरेट है. घड़ी का केस व्हाइट गोल्ड का बना है और पट्टा असली मगरमच्छ की खाल यानी एलिगेटर लेदर का है. यह फाइन ज्वेलरी और हॉट हॉरोलॉजी का शानदार मिश्रण है.
A story told in miniature.
— Jacob&Co (@_Jacobandco) January 21, 2026
At the center of the dial, a hand-painted figurine of Anant Ambani anchors the scene, surrounded by finely detailed depictions of a lion and a Bengal tiger.
Framed by a green camouflage motif crafted from demantoid garnets, tsavorites, green… pic.twitter.com/WqJ38z18Z5
वनतारा घड़ी की कीमत
कंपनी ने आधिकारिक कीमत नहीं बताई है, लेकिन कई रिपोर्ट्स और एक्सपर्ट्स के अनुसार इस घड़ी की वैल्यू करीब 1.5 मिलियन डॉलर यानी लगभग 13 करोड़ रुपये से ज्यादा है.
यह घड़ी बिकने के लिए नहीं है, बल्कि अनंत अंबानी के लिए स्पेशल बनाई गई एक-ऑफ-ए-काइंड पीस है. इससे पहले भी जैकब एंड कंपनी ने अंबानी परिवार और भारतीय थीम पर कई खास घड़ियां बनाई हैं, जैसे राम जन्मभूमि एडिशन.


