लगातार हॉर्न बजाता रहा लोकोपायलट...क्रॉसिंग पार कर रहे ट्रक में जा टकराई गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस, गेटकीपर ने क्या बताया?
झारखंड के देवघर में गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस और ट्रक की टक्कर में इंजन क्षतिग्रस्त हुआ, दो मोटरसाइकिलें भी प्रभावित हुईं. रेल यातायात बाधित रहा. रेलवे ने जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की, किसी भी दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

देवघरः झारखंड के देवघर जिले में रेलवे लेवल क्रॉसिंग पर गुरुवार सुबह एक बड़ा रेल हादसा हो गया. जानकारी के अनुसार, गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस एक ट्रक से टकरा गई. घटना की खबर मिलते ही इलाके में अफरातफरी मच गई. स्थानीय अधिकारियों और रेलवे कर्मचारियों के अनुसार, दुर्घटना उस समय हुई जब ट्रक भारी सड़क यातायात के बीच क्रॉसिंग पार कर रहा था और ट्रेन को उचित क्लियरेंस सिग्नल नहीं मिला था.
ट्रक और ट्रेन की जोरदार टक्कर
टक्कर इतनी जोरदार थी कि ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इसके अलावा, क्रॉसिंग पर मौजूद दो मोटरसाइकिलें भी ट्रक की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं. हालांकि, मोटरसाइकिल सवार लोगों को मामूली चोटें आईं. ट्रक पूरी तरह से नष्ट हो गया. घटना के बाद आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया.
रेल यातायात प्रभावित
इस दुर्घटना के कारण अप और डाउन दोनों लाइनों पर रेल यातायात कुछ समय के लिए बाधित रहा. घटना सुबह लगभग 9:38 बजे हुई, जबकि 10:55 बजे तक रेल लाइन को बहाल किया गया. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यातायात बाधित होने के दौरान यात्रियों और आसपास के लोगों को सुरक्षित निकालने के प्रयास किए गए.
गेटकीपर का बयान
क्रॉसिंग पर तैनात गेटकीपर पंकज कुमार ने कहा कि भारी सड़क यातायात के कारण ट्रेन को सिग्नल नहीं दिया गया था. उन्होंने बताया कि सिग्नल न मिलने के बावजूद गोंडा-आसनसोल एक्सप्रेस डाउन लाइन पर आ गई और क्रॉसिंग पर ट्रक से टकरा गई. उनके अनुसार, यदि ट्रेन तेज गति से चल रही होती, तो इस हादसे में गंभीर जान-माल का नुकसान हो सकता था.
A tragic incident occurred on the Jasidih-Madhupur section of the Eastern Railways.
— Trains of India 🇮🇳 (@trainwalebhaiya) January 22, 2026
Who's at fault here? #IndianRailways pic.twitter.com/DDzAezLxwD
स्थानीय लोगों की प्रतिक्रिया
स्थानीय निवासी भी हादसे की गंभीरता पर चिंता व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग पर सुरक्षा इंतजामों की कमी के कारण यह दुर्घटना हुई. यदि ट्रेन और ट्रक की टक्कर थोड़ी अधिक तेज होती, तो कई लोगों की जान जोखिम में पड़ सकती थी.
रेलवे अधिकारियों की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ तत्काल निरीक्षण किया. आसनसोल डिवीजन के पीआरओ बिप्लब बावरी ने बताया कि ट्रेन को घटनास्थल से हटा दिया गया है और रेलवे परिचालन को पूरी तरह बहाल करने के प्रयास जारी हैं.
जांच के लिए समिति का गठन
बिप्लब बावरी ने यह भी बताया कि दुर्घटना की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति घटनास्थल, सिग्नल व्यवस्था और ट्रक चालक की भूमिका सहित पूरी घटना की विस्तृत जांच करेगी. दोषी पाए जाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.


