पाकिस्तान में बन रहा आतंक का नया ट्रेनिंग कैंप, लश्कर की नई इमारत पर दुआ करता दिखा हाफिज सईद

पाकिस्तान के मुल्तान में एक नई इमारत के निर्माण के दौरान हाफिज सईद की मौजूदगी सामने आई है. आशंका जताई जा रही है कि यह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा ठिकाना हो सकता है, जिससे पाकिस्तान में आतंक के खिलाफ कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए हैं.

Shraddha Mishra

मुल्तान (पाकिस्तान): पाकिस्तान के मुल्तान शहर से सामने आई ताजा जानकारी ने एक बार फिर आतंकवाद को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां एक नई इमारत के निर्माण की शुरुआत की गई है, जिसे लेकर आशंका जताई जा रही है कि यह लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा नया ठिकाना बन सकता है. इस निर्माण कार्य की शुरुआत के दौरान हाफिज सईद की मौजूदगी ने इन शंकाओं को और गहरा कर दिया है.

कार्यक्रम में हाफिज सईद को मौके पर देखा गया, जहां वह नींव खोदने की प्रक्रिया के दौरान दुआ करता नजर आया और निर्माण कार्य की औपचारिक शुरुआत में शामिल हुआ. प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े व्यक्ति की खुलेआम मौजूदगी यह दिखाती है कि पाकिस्तान में ऐसे तत्वों को किस तरह काम करने की छूट मिल रही है.

लंबे समय से सक्रिय आतंकी नेटवर्क

हाफिज सईद वही व्यक्ति है, जिस पर लश्कर-ए-तैयबा के लिए आत्मघाती आतंकियों को तैयार करने का आरोप है. यह बात अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ज्ञात है कि पाकिस्तान की धरती का इस्तेमाल लंबे समय से भारत के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया जाता रहा है. 

इसके बावजूद, इस तरह के लोगों का सार्वजनिक कार्यक्रमों में शामिल होना यह दर्शाता है कि आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई केवल दिखावे तक सीमित है. इन घटनाओं से यह भी साफ होता है कि पाकिस्तान में आतंकवाद केवल छिपकर नहीं, बल्कि खुले तौर पर पनप रहा है. दुनिया के सामने आई ये तस्वीरें बताने के लिए काफी हैं कि वहां किस तरह से आतंक की संरचनाएं खड़ी की जा रही हैं.

अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल

हाफिज सईद और उसके संगठन को लेकर अमेरिका भी पहले सख्त रुख दिखा चुका है. अमेरिकी सरकार ने उसे पकड़वाने के लिए इनाम घोषित किया है. ‘रिवॉर्ड्स फॉर जस्टिस’ कार्यक्रम के तहत उसे वैश्विक आतंकवाद से जुड़े लोगों की सूची में शामिल किया गया है.

हाफिज सईद पर 2012 से भारी इनाम घोषित है, फिर भी पाकिस्तान में उसका खुलेआम घूमना और कार्यक्रमों में भाग लेना कई सवाल खड़े करता है. यदि ऐसी तस्वीरों के बावजूद भी अंतरराष्ट्रीय ताकतें चुप रहती हैं, तो आतंकवाद के खिलाफ उनकी नीति पर सवाल उठना स्वाभाविक है.

हाफिज सईद कौन है?

हाफिज सईद भारत के सबसे वांछित आतंकियों में शामिल है. उसे 26/11 मुंबई आतंकी हमलों का मास्टरमाइंड माना जाता है. इसके अलावा, पुलवामा हमले की साजिश में भी उसका नाम सामने आ चुका है. भारत की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कश्मीर में हुए कई आतंकी हमलों और आतंक की फंडिंग से जुड़े मामलों में उसे आरोपी के रूप में नामित किया है. भारत ही नहीं, बल्कि कई अन्य देशों ने भी उसे आतंकवादी घोषित किया है.

Topics

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag