रियल एस्टेट, क्रिप्टो और गिफ्ट...ट्रंप ने एक साल में कमाए 12800 करोड़, भारत में भी बढ़ रहा कारोबार

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जनवरी 2025 से रियल एस्टेट, क्रिप्टो और वैश्विक लाइसेंस सौदों से 1.4 बिलियन डॉलर कमाए. आम अमेरिकी आय के मुकाबले यह अरबों गुना अधिक है, जबकि वे व्यक्तिगत लाभ और निवेश पर केंद्रित हैं.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

नई दिल्लीः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावोस में अपने भाषण में अमेरिका को फिर से महान बनाने का दावा किया, लेकिन उनके वास्तविक लाभ उनके निजी व्यवसाय और निवेश में दिख रहे हैं. रिपोर्ट के अनुसार, जनवरी 2025 में व्हाइट हाउस लौटने के बाद से ट्रंप की संपत्ति में कम से कम 1.4 बिलियन डॉलर (लगभग 12,810 करोड़ रुपये) की वृद्धि हुई है. इसमें रियल एस्टेट, क्रिप्टोकरेंसी और वैश्विक लाइसेंस सौदे शामिल हैं.

रियल एस्टेट परियोजनाओं से भारी लाभ

ट्रंप ने दुनिया के 20 अलग-अलग देशों में अपने नाम का लाइसेंस देकर लगभग 23 मिलियन डॉलर कमाए हैं. इनमें ओमान का लग्जरी होटल, सऊदी अरब का गोल्फ कोर्स और भारत में पुणे का ‘ट्रंप वर्ल्ड सेंटर’ शामिल है. यह भारत में उनकी पहली व्यावसायिक रियल एस्टेट परियोजना है और अनुमान है कि इससे 289 मिलियन डॉलर से अधिक की आय होगी. ट्रंप की वैश्विक परियोजनाओं का लाभ उठाने के लिए कई देशों में नियमों को दरकिनार किया गया, जैसे वियतनाम में 1.5 अरब डॉलर के गोल्फ कॉम्प्लेक्स के लिए टैरिफ में कमी.

क्रिप्टोकरेंसी और निवेश से अरबों का मुनाफा

ट्रंप ने रियल एस्टेट के अलावा क्रिप्टोकरेंसी में भी भारी निवेश किया है. वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल और एक मीम कॉइन में निवेश से उन्हें 867 मिलियन डॉलर की कमाई हुई. 2025 में यूएई की एक फर्म ने उनकी कंपनी में 2 अरब डॉलर का निवेश किया, जो अमेरिका को सेमीकंडक्टर चिप्स बेचने की मंजूरी से पहले हुआ. ट्रंप और उनके परिवार के पास वर्ल्ड लिबर्टी फाइनेंशियल में 5 अरब डॉलर से अधिक की हिस्सेदारी है, जिससे क्रिप्टो उनके संपत्ति का सबसे बड़ा स्रोत बन गया है.

मीडिया और फिल्म निर्माण से अतिरिक्त आय

ट्रंप ने मीडिया और फिल्म निर्माण से भी कमाई की. उनकी पत्नी मेलानिया की डॉक्यूमेंट्री के अधिकार अमेजन ने खरीदे, जिससे 28 मिलियन डॉलर की आय हुई. इसके अलावा YouTube, Meta और Paramount जैसी कंपनियों ने मुकदमों के निपटारे के लिए ट्रंप को 90.5 मिलियन डॉलर का भुगतान किया.

लक्जरी उपहार और वैश्विक सौदे

ट्रंप को कतर से 40 करोड़ डॉलर का निजी विमान भी मिला, जिसे उन्होंने पद छोड़ने के बाद भी अपने पास रखने का इरादा जताया. यह विमान दोहा में ट्रंप गोल्फ रिसॉर्ट बनाने के समझौते के कुछ हफ्ते बाद दिया गया.

अरबों की कमाई के बीच आम अमेरिकी की स्थिति

जहां ट्रंप अरबों डॉलर की संपत्ति बढ़ा रहे हैं, वहीं अमेरिका में औसत घरेलू आय लगभग 83,000 डॉलर है. ट्रंप द्वारा मात्र 12 महीनों में अर्जित संपत्ति औसत अमेरिकी आय से लगभग 16,720 गुना अधिक है. ट्रंप का यह दूसरा कार्यकाल दिखाता है कि व्यक्तिगत व्यावसायिक हित उनके लिए भू-राजनीति या सहयोगियों से कहीं अधिक महत्वपूर्ण हैं. अमेरिका की अर्थव्यवस्था में मंदी और महंगाई के बीच ट्रंप निजी संपत्ति और निवेश पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं, जिससे वे व्यापारिक दुनिया में भी अपनी पकड़ मजबूत कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag