फिल्म तो मैं जरूर... अफगानिस्तान क्रिकेटर राशिद खान भी 'बॉर्डर 2' के हुए फैन, वायरल हुआ Video

राशिद खान को भारत में लाखों फैंस दिल से चाहते हैं. अब उन्होनें एक मजेदार वीडियो शेयर कर सबको चौंका दिया. उन्होंने कहा कि बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में जाकर जरूर देखेंगे. इस बात पर फिल्म की स्टार कास्ट का भी दिल छू लेने वाला रिएक्शन सामने आया है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मंबई: फिल्म बॉर्डर 2 का खुमार इन दिनों सिर्फ भारत तक सीमित नहीं है, बल्कि इसका असर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी साफ नजर आ रहा है. देशभक्ति से भरपूर इस मचअवेटेड फिल्म को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह है और अब इस लिस्ट में एक नया नाम जुड़ गया है, अफगानिस्तान टी20 टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर राशिद खान.

राशिद खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर कहा है कि वह बॉर्डर 2 देखने जाएंगे. उनके इस वीडियो ने न सिर्फ क्रिकेट फैंस का ध्यान खींचा, बल्कि फिल्म से जुड़े सितारों ने भी इस पर दिलचस्प रिएक्शन दिए हैं. वरुण धवन, अहान शेट्टी और सुनील शेट्टी ने राशिद के वीडियो पर प्रतिक्रिया दी है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

राशिद खान ने क्या कहा?

राशिद खान ने अपना एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह भुट्टा भूनते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो के बैकग्राउंड में फिल्म बॉर्डर का मशहूर गाना 'घर कब आओगे' चल रहा है. वीडियो शेयर करते हुए राशिद ने कैप्शन में लिखा कि बॉर्डर 2 तो मैं जरूर देखूंगा, लेकिन देखते हैं क्या होता है अगर मैं इस वीडियो को शेयर करता हूं तो. उनका यह पोस्ट देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया.

बॉर्डर 2 के सितारों का रिएक्शन

राशिद खान के इस वीडियो पर फिल्म के कलाकारों ने भी तुरंत प्रतिक्रिया दी. सुनील शेट्टी ने कमेंट किया, 'ये हुई ना बात' और साथ में दिल वाला इमोजी लगाया. अहान शेट्टी ने लिखा, भाई को बहुत प्यार. वहीं वरुण धवन ने दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, हां भाई. इन रिएक्शंस के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है.

फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी

बॉर्डर 2, साल 1997 में रिलीज हुई सुपरहिट फिल्म बॉर्डर का सीक्वल है. इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी और दिलजीत दोसांझ अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है. फिल्म को भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, निधि दत्ता और जे. पी. दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. बॉर्डर 2 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.

एडवांस बुकिंग में शानदार शुरुआत

फिल्म की एडवांस बुकिंग भी जबरदस्त रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, बॉर्डर 2 ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में 3.43 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले दिनों में एडवांस बुकिंग के आंकड़ों में और इजाफा होने की उम्मीद है.

बुक माय शो पर बुधवार सुबह यह फिल्म हर घंटे करीब 3 हजार टिकट्स की दर से बिक रही थी. खास बात यह है कि फिल्म के साथ कोई दूसरी बड़ी रिलीज नहीं है, ऐसे में अगर दर्शकों को फिल्म पसंद आई तो बॉक्स ऑफिस पर इसकी कमाई और भी बेहतर हो सकती है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag