अब Netflix देखना और भी रोमांचक: अब लाइव शो में दर्शक खुद करेंगे वोटिंग, फैसला आपका हाथ में
Netflix ने अब लाइव शो में रियल-टाइम वोटिंग फीचर लॉन्च कर दिया है, जिससे आप घर बैठे अपने फेवरेट को वोट दे सकेंगे. साथ ही नए AI टूल्स और एक फ्रेश मोबाइल ऐप भी आने वाला है.

स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने लाइव एंटरटेनमेंट की दुनिया में एक बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है. कंपनी ने अपने लाइव इवेंट्स को और ज्यादा इंटरएक्टिव बनाने के लिए लाइव वोटिंग फीचर लॉन्च किया है, जिससे दर्शक अब रियल टाइम में शो के नतीजों को रेट कर सकेंगे. यह फीचर दर्शकों को केवल दर्शक नहीं, बल्कि शो का सक्रिय हिस्सा बना देगा.
लाइव वोटिंग के साथ ही नेटफ्लिक्स ने नए AI फीचर्स और रीडिजाइन मोबाइल ऐप का भी ऐलान किया है. इन बदलावों का मकसद यूजर्स को ज्यादा पर्सनलाइज्ड, तेज और इमर्सिव स्ट्रीमिंग एक्सपीरियंस देना है, ताकि कंटेंट देखने का तरीका पूरी तरह बदल सके.
लाइव वोटिंग से बदलेगा शो देखने का तरीका
नेटफ्लिक्स ने लाइव वोटिंग फीचर की शुरुआत अमेरिका में लाइव टैलेंट शो Star Search के जरिए की है. इस फीचर के तहत दर्शक रियल टाइम में वोट करके यह तय कर सकते हैं कि कौन सा कंटेस्टेंट अगले राउंड में पहुंचेगा और कौन प्रतियोगिता से बाहर होगा. यह सिस्टम पारंपरिक टीवी वोटिंग से अलग है, जहां नतीजों के लिए कई दिनों का इंतजार करना पड़ता है. नेटफ्लिक्स पर वोटिंग के नतीजे तुरंत सामने आ जाते हैं, जिससे लाइव शो का रोमांच और बढ़ जाता है.
कहां और कैसे कर पाएंगे वोटिंग?
लाइव वोटिंग की सुविधा सिर्फ उन्हीं दर्शकों को मिलेगी, जो शो को लाइव देख रहे होंगे. अगर कोई यूजर स्ट्रीम को रिवाइंड करता है, तो वोटिंग का विकल्प काम नहीं करेगा. नेटफ्लिक्स ने यह भी साफ किया है कि यह फीचर वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं होगा.
दर्शक स्मार्ट टीवी, स्ट्रीमिंग डिवाइस और मोबाइल ऐप के जरिए ही वोट कर सकेंगे. Star Search में दर्शकों को परफॉर्मेंस को एक से पांच स्टार तक रेट करने का विकल्प दिया गया है, वहीं कुछ राउंड्स में वे सीधे विजेता भी चुन सकते हैं.
नया मोबाइल ऐप और शॉर्ट वीडियो पर फोकस
नेटफ्लिक्स अपने मोबाइल ऐप को नए सिरे से डिजाइन करने जा रहा है. Q4 अर्निंग कॉल के दौरान को-CEO ग्रेग पीटर्स ने कहा कि नया ऐप आने वाले दशक में कंपनी के बिजनेस विस्तार के लिए ज्यादा प्रभावी साबित होगा. इसके साथ ही नेटफ्लिक्स अपने वर्टिकल वीडियो फीचर मोमेंट को और मजबूत करेगा. भविष्य में इसमें वीडियो पॉडकास्ट को भी जोड़ा जा सकता है, जिससे प्लेटफॉर्म पर कंटेंट की विविधता और बढ़ेगी.
AI फीचर्स और कमाई का तगड़ा प्रदर्शन
नेटफ्लिक्स ने इस साल दो नए AI फीचर्स लॉन्च करने की भी पुष्टि की है. पहला फीचर AI आधारित सबटाइटल लोकलाइजेशन से जुड़ा है, जिससे अलग-अलग भाषाओं में सबटाइटल का अर्थ और भाव बेहतर तरीके से बना रहेगा. दूसरा फीचर AI पावर्ड रिकमेंडेशन टूल है, जो यूजर्स की पसंद के मुताबिक कंटेंट सुझाने में मदद करेगा.
कंपनी के अनुसार, Q4 2025 में नेटफ्लिक्स का रेवेन्यू 12.05 बिलियन डॉलर रहा, जो पिछले साल की तुलना में 17.6 प्रतिशत की बढ़ोतरी को दर्शाता है.


