सबरीमाला सोना घोटाले में जेल जाएंगे दोषी, पीएम मोदी ने तिरुवनंतपुरम में किया बड़ा वादा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में कहा कि केरल में भाजपा सरकार बनने पर सबरीमाला स्वर्ण घोटाले की जांच होगी. उन्होंने एलडीएफ-यूडीएफ पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए भाजपा को विकास और सुशासन का विकल्प बताया.

तिरुवनंतपुरमः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल की जनता से एक बड़ा वादा किया. उन्होंने कहा कि यदि राज्य में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनती है, तो सबरीमाला मंदिर से जुड़े कथित स्वर्ण घोटाले की गहन जांच कराई जाएगी और दोषियों को जेल भेजा जाएगा. पीएम मोदी ने इसे अपनी गारंटी बताया.
तिरुवनंतपुरम में विकास परियोजनाओं का शुभारंभ
प्रधानमंत्री मोदी केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया और नई ट्रेन सेवाओं को हरी झंडी दिखाई. अपने संबोधन में उन्होंने धार्मिक आस्था, परंपरा और सुशासन जैसे मुद्दों पर जोर दिया.
सबरीमाला मंदिर की परंपराओं से खिलवाड़ का आरोप
पीएम मोदी ने कहा कि देशभर के करोड़ों लोगों की भगवान अयप्पा में अटूट आस्था है. लेकिन केरल की एलडीएफ सरकार ने सबरीमाला मंदिर की परंपराओं को नुकसान पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने आरोप लगाया कि अब मंदिर से सोने की चोरी की खबरें सामने आ रही हैं, जो बेहद गंभीर विषय है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि गर्भगृह के द्वारों और द्वारपालकों की मूर्तियों पर लगे स्वर्ण आवरण से सोना गायब होने की खबरें चिंताजनक हैं. उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भाजपा सरकार बनते ही इन आरोपों की निष्पक्ष और गहन जांच होगी तथा दोषियों को कानून के तहत सजा दिलाई जाएगी.
स्वर्ण चोरी मामला बना राजनीतिक मुद्दा
सबरीमाला स्वर्ण चोरी का मामला केरल की राजनीति में तूफान बन चुका है. यह मामला फिलहाल केरल हाईकोर्ट के निर्देश पर गठित विशेष जांच दल (SIT) द्वारा जांच के अधीन है. इस कथित घोटाले को लेकर राज्य की राजनीति में आरोप-प्रत्यारोप तेज हो गए हैं.
‘केरल के भविष्य’ को लेकर पीएम मोदी की अपील
आगामी केरल विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने एलडीएफ और यूडीएफ दोनों पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक केरल की जनता ने केवल दो राजनीतिक मोर्चे देखे हैं, जिन्होंने बारी-बारी से राज्य को नुकसान पहुंचाया है.
पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा-नेतृत्व वाला राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) केरल को एक तीसरा विकल्प देता है, जो विकास, सुशासन और पारदर्शिता पर आधारित है. उन्होंने दावा किया कि आने वाले चुनाव केरल की दिशा और दशा बदलने वाले होंगे.
भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप
प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि एलडीएफ और यूडीएफ ने केरल को भ्रष्टाचार, कुशासन और खतरनाक तुष्टिकरण की राजनीति में धकेल दिया है. उन्होंने जनता से अपील की कि वे राज्य के उज्ज्वल भविष्य के लिए भाजपा-एनडीए को मौका दें.


