मुंबई फायरिंग केस: KRK की लाइसेंसी बंदूक से चली थीं गोलियां, पूछताछ में कबूली सच्चाई

मुंबई के ओशिवारा में रिहायशी इमारत पर हुई फायरिंग के मामले में पुलिस जांच में सामने आया कि गोलियां कमाल आर खान की लाइसेंसी बंदूक से चली थीं. केआरके ने पूछताछ में फायरिंग की बात स्वीकार की है.

Shraddha Mishra

मुंबई: मुंबई के ओशिवारा इलाके में अचानक हुई फायरिंग की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी थी. रिहायशी इमारत पर गोलियां लगने से लोग दहशत में आ गए और पुलिस के लिए यह एक गंभीर मामला बन गया. अब इस केस में बड़ा खुलासा हुआ है. मुंबई पुलिस ने अभिनेता और निर्देशक कमाल आर खान उर्फ केआरके को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसके बाद सामने आया कि फायरिंग उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से की गई थी.

यह मामला 18 जनवरी का है, जब अंधेरी के ओशिवारा स्थित एक रिहायशी इमारत पर चार राउंड फायरिंग की गई. शुरुआती जांच में यह साफ नहीं हो पाया था कि गोलियां कहां से और किसने चलाईं. इमारत में रहने वाले लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने इलाके को घेरकर जांच शुरू की.

जांच में सामने आए अहम तथ्य

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जिस इमारत पर गोलियां लगीं, वहां लेखक-निर्देशक नीरज कुमार मिश्रा दूसरे माले पर रहते हैं, जबकि मॉडल प्रतीक बैद चौथे फ्लोर पर निवास करते हैं. इस कारण मामला और भी संवेदनशील हो गया था. जांच आगे बढ़ने पर पुलिस को पता चला कि फायरिंग पास के एक स्टूडियो से हुई थी, जो कमाल आर खान से जुड़ा हुआ है.

केआरके से पूछताछ और कबूलनामा

पुलिस ने केआरके को उनके स्टूडियो से हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की. पूछताछ के दौरान केआरके ने स्वीकार किया कि फायरिंग उन्हीं की लाइसेंसी बंदूक से हुई थी और ट्रिगर भी उन्होंने ही दबाया था. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उनका किसी को नुकसान पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था.

अपनी सफाई में केआरके ने बताया कि वह अपनी बंदूक की सफाई कर रहे थे. उनके घर के सामने एक बड़ा मैंग्रोव जंगल है. सफाई के बाद उन्होंने बंदूक को जांचने के लिए फायर किया था. उन्हें लगा था कि गोली जंगल के अंदर ही कहीं रुक जाएगी. लेकिन उस समय तेज हवा चल रही थी, जिसकी वजह से गोली अपेक्षा से ज्यादा दूर तक चली गई और ओशिवारा की रिहायशी इमारत से टकरा गई.

पुलिस के पास सबूत

पुलिस ने केआरके की लाइसेंसी बंदूक को जब्त कर लिया है, जिससे फायरिंग की गई थी. फिलहाल पुलिस मामले की कानूनी प्रक्रिया पूरी कर रही है और यह जांच की जा रही है कि सुरक्षा नियमों का उल्लंघन तो नहीं हुआ. पुलिस का कहना है कि कानून सभी के लिए समान है और जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

कौन हैं कमाल आर खान

कमाल आर खान सोशल मीडिया पर काफी चर्चित नाम हैं. वह खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं और अक्सर फिल्मों और बॉलीवुड सितारों पर तीखी टिप्पणियां करते नजर आते हैं. वह फिल्म ‘देशद्रोही’ में अभिनय कर चुके हैं और कुछ प्रोजेक्ट्स में निर्माता के तौर पर भी काम कर चुके हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag