पाक आर्मी चीफ असिम मुनीर दावोस में बुलेटप्रूफ वेस्ट पहनकर पहुंचे? वायरल फोटो ने मचाई सनसनी

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर ने विश्व आर्थिक मंच (WEF) 2026 में दावोस में बुलेटप्रूफ जैकेट पहनकर सबको चौंका दिया. सूट के नीचे से दिख रही जैकेट पर सोशल मीडिया पर खूब मीम्स और मजाकिया कमेंट्स छाए हुए हैं.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड के दावोस में हाल ही में आयोजित वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम 2026 के दौरान पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज असीम मुनीर को लेकर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में असीम मुनीर बुलेटप्रूफ जैकेट पहने नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर इंटरनेट पर बहस और ट्रोलिंग शुरू हो गया है.

वायरल फोटो में असीम मुनीर के साथ पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया यूज़र्स का दावा है कि अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी असीम मुनीर का बुलेटप्रूफ सुरक्षा कवच में दिखना उनके भीतर के डर को उजागर करता है.

बुलेटप्रूफ सुरक्षा में मुनीर

यह पहला मौका नहीं है जब असीम मुनीर सार्वजनिक रूप से बुलेटप्रूफ सुरक्षा में नजर आए हों. रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद से पाकिस्तानी CDF लगातार असुरक्षा की भावना में जी रहे हैं और अक्सर बुलेटप्रूफ जैकेट या बुलेटप्रूफ कांच के क्यूबिकल में दिखाई देते हैं.

वायरल वीडियो

दिसंबर 2025 में असीम मुनीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था, जिसमें वे एक सरकारी इमारत में अपने ही सैनिकों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए बुलेटप्रूफ ग्लास क्यूबिकल के पीछे खड़े नजर आए थे.

उस वीडियो के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी सेना और उसके शीर्ष नेतृत्व को लेकर तीखी टिप्पणियां की गई थीं. कई यूज़र्स ने लिखा था कि पाकिस्तानी शीर्ष अधिकारी अपने ही सैनिकों से डरे हुए हैं.

WEF में पाकिस्तान की मौजूदगी का मकसद क्या था?

दावोस में आयोजित WEF सम्मेलन में पाकिस्तानी मंत्री और असीम मुनीर की मौजूदगी उस समय सामने आई जब इस्लामाबाद ने डोनाल्ड ट्रंप के बोड ऑफ पीश में शामिल होने का निमंत्रण स्वीकार किया. इस बोर्ड का उद्देश्य गाज़ा में हालात की निगरानी करना बताया गया है.

भारत को भी ट्रंप की ओर से इस बोर्ड में शामिल होने का न्योता दिया गया था, लेकिन नई दिल्ली ने अभी तक इस पर अपना रुख साफ नहीं किया है.
 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag