Alia Bhatt की प्रेग्नेंसी पर Farah Khan ने नीतू कपूर को दी बधाई, कहा- 'ऋषि कपूर वापस आ रहे हैं'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। फैंस और सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी है।

Janbhawana Times

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ने इस हफ्ते की शुरुआत में अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। फैंस और सेलेब्स ने दोनों को बधाई दी है। होने वाली दादी नीतू कपूर, जो डांस दीवाने जूनियर्स में जज के रूप में काम कर रही हैं, उस समय हैरान रह गईं जब टीम ने उनके लिए घोषणा को खास बनाने का फैसला किया। प्रतियोगी, उनके परिवार और यहां तक ​​कि कोरियोग्राफर भी नीतू के साथ मंच पर नृत्य करने के लिए शामिल हुए।

दरअसल, इस शो का प्रोमो सामने आया है जिसमें करण कुंद्रा कहते हैं नीतू जी दादी बनने वाली हैं। आप सभी को हमारी तरफ से ढ़ेर सारी बधाइयां। नीतू सभी को शुक्रिया के साथ कहती हैं कि मुझे लगता है इससे ज्यादा अच्छी खबर हो ही नहीं सकती। 

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

फिर फराह खान कहती हैं कि मुझे लगता है चिंटू जी वापस आने वाले हैं। नीतू कहती हैं हां। इसके बाद फराह, मर्जी पेस्तोनजी को चिढ़ाती हैं और कहती हैं कि ये सोच रहा होगा कि मैं नोरा के साथ बैठूंगा, लेकिन इसकी किस्मत तो देखो। एक तरफ होने वाली दादी के साथ बैठ रहा है और दूसरी तरफ होने वाली नानी। 

इसके बाद सभी कंटेस्टेंट्स फिर नीतू को बधाई देते हुए स्पेशल डांस परफॉर्मेंस देते हैं। सभी को इतना खुश देखकर नीतू को भी बेहद खुशी होती है। फिर एक कंटेस्टेंट की मां नीतू को काला धागा देती हैं और कहती हैं कि हमारे यहां कोई प्रेग्नेंट होता है तो उसे काला धांगा बांधते हैं। तो ये आलिया के लिए। नीतू फिर उन्हें थैंक्यू कहती हैं।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag