Hardik Natasha Wedding: एक्ट्रेस नताशा ने पति हार्दिक संग फिर रचाई शादी, देखें तस्वीरें
भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovik) ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक बार फिर से शादी कर ली। इस कपल ने राजस्थान के उदयपुर में ईसाई रीति रिवाज से शादी की।

Hardik Natasha Wedding Photos: भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और एक्ट्रेस नताशा स्टेनकोविक (Natasha Stankovik) ने वैलेंटाइन डे के मौके पर एक बार फिर से शादी कर ली। इस कपल ने राजस्थान के उदयपुर में ईसाई रीति रिवाज से शादी की। नताशा और हार्दिक तीन साल पहले कोरोना महामारी के बीच शादी के बंधन में बंधे थे लेकिन तब इनकी शादी ज्यादा धूमधाम से नहीं हुई थी। ऐसे में कपल ने वैलेंटाइन डे पर फिर से शादी करने का फैसला लिया और बीते दिन मंगलवार को नताशा और हार्दिक ने फिर से शादी कर ली है। दोनों ने उदयपुर में व्हाइट वेडिंग की है।
तस्वीरें हुई वायरल
आपको बता दें कि, नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरें शेयर की है। वहीं अब कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सामने आई तस्वीरों ने नताशा व्हाइट गाउन में काफी ग्लैमरस लग रही है। वहीं हार्दिक पांड्या ब्लैक ब्लेजर, ट्राउजर और व्हाइट शर्ट में हैंडसम लग रहे है। दिलचस्प बात यह है कि उनकी शादी में उनके करीबी परिवार के सदस्य ही शामिल हुए थे। इसके अलावा, हार्दिक और नताशा की शादी उनके बेटे अगस्त्य ने देखी थी।
फोटो कैप्शन लिखा बेहद खास
नताशा स्टेनकोविक और हार्दिक पांड्या ने इंस्टाग्राम पर अपनी व्हाइट वेडिंग की तस्वीरों को शेयर किया और लिखा, "हमने तीन साल पहले ली गई प्रतिज्ञाओं को फिर से दोहराकर प्यार के इस द्वीप पर वेलेंटाइन डे मनाया। हम अपने प्यार का जश्न मनाने के लिए अपने परिवार और दोस्तों को अपने साथ पाकर वास्तव में धन्य हैं।"
फैंस ने लुटाया प्यार
हार्दिक और नताशा की शादी की तस्वीरों को उनके फैंस द्वारा काफी प्यार मिल रहा है। फैंस के साथ-साथ कई सेलेब्स भी इस कपल को शादी की बधाई दे रहे है। कपल की तस्वीरों पर केएल राहुल ने कमेंट कर लिखा, “बधाई दोस्तों।” एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा, 'बेटे ने अपने पिता और मां की शादी का जश्न मनाया।


