'केजीएफ चैप्टर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर फिर मचाया धमाल, रॉकी भाई ने तोड़ा 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड

यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करती इस फिल्म के नाम अब एक नया रिकॉर्ड आ गया है।

Janbhawana Times
Janbhawana Times

मुंबई, 20 मई (वेब वार्ता)। यश स्टारर 'केजीएफ चैप्टर 2' बॉक्स ऑफिस पर थमने का नाम नहीं ले रही। एक के बाद एक पुराने रिकॉर्ड को ध्वस्त करती इस फिल्म के नाम अब एक नया रिकॉर्ड आ गया है। केजीएफ 2ने साल 2017में रिलीज हुई राजामौली की 'बाहुबली 2' का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। तो वही हिन्दी में इस फिल्म के 450करोड़ पहुंचे के अरमान पूरे होते नजर नहीं आ रहे हैं। फिल्म 430करोड़ तो पहुंच गई है पर 'धाकड़' और 'भूल भुलैया 2' के बाद इसके बिजनेस पर ब्रेक जरूर लगेगा।

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों साउथ की फिल्मों की सुनामी चल रही है। एक-एक करके हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड की सारी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। चाहे बच्चन पांडे हो, रनवे 34या फिर हीरोपंती 2, सभी आरआरआर और केजीएफ के सामने पानी भरती नजर आईं। वहीं अगर आरआरआर और केजीएफ 2की तुलना करें तो राजामौली के फैंस को लगता था कि उनकी इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘आरआरआर’ ही उनकी फिल्म ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड तोड़ देगी। लेकिन, फिल्म ‘आरआरआर’ इस मामले में कमजोर निकली और फिर रिलीज हुई यश की फिल्म ‘केजीएफ 2’ ने ये मोर्चा संभाला।

दरअसल, हिन्दी भाषा की फिल्मों में से अब तक सिर्फ निर्देशक एस एस राजामौली की 'बाहुबली 2’ ही ऐसी फिल्म रही है जिसने बॉक्स ऑफिस पर लगातार 35दिन तक एक करोड़ रुपए या उससे ऊपर की कमाई की। पर अब ये रिकॉर्ड निर्देशक प्रशांत नील ने तोड़ दिया और केजीएफ 2लगातार 36दिनों तक 1करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है।

बता दें कि फिल्म ‘बाहुबली 2’ हिन्दी ने रिलीज के पहले हफ्ते में 247करोड़ का दमदार कारोबार किया था। इसके बाद फिल्म ने दूसरे हफ्ते में 143.25करोड़, तीसरे हफ्ते में 69.75करोड़, चौथे हफ्ते में 29.40करोड़ और पांचवें हफ्ते में 11.78करोड़ कमाए थे। 'बाहुबली 2' ने अपनी रिलीज के 35वें दिन तक एक करोड़ या उससे ज्यादा की कमाई करने का हिन्दी में नया रिकॉर्ड बनाया था। 36वें दिन फिल्म की कमाई घटकर सिर्फ 72लाख रह गई थी। तो वही केजीएफ चैप्टर रिलीज के पहले हफ्ते में 268.63करोड़, दूसरे हफ्ते में 80.18करोड़, तीसरे हफ्ते में 49.14करोड़, चौथे हफ्ते में 22.75करोड़ और पांचवें हफ्ते में 9.62करोड़ कमाए हैं। फिल्म ने रिलीज के 35वें दिन हिन्दी में 1.02करोड़ का बिजनेस किया।

calender
20 May 2022, 02:50 PM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो