Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अक्षरा को जानबूझकर तकलीफ देगा अभिमन्यु

स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है।

Janbhawana Times

स्टार प्लस का दमदार सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' इन दिनों धमाल पर धमाल मचा रहा है। प्रणाली राठौड़ (Pranali Rathod) और हर्षद चोपड़ा (Harshad Chopda) स्टारर 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में लगातार आ रहे ट्विस्ट और टर्न्स ने लोगों की एक्साइटमेंट को भी सातवें आसमान पर पहुंचा दिया है।

बीते दिन शो में दिखाया गया था कि अक्षरा सावन मिलनी की तैयारियां करती है और अभिमन्यु के आने का इंतेजार करती है। लेकिन 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में आने वाले ट्विस्ट और टर्न्स यहीं पर खत्म नहीं हो ते हैं।

सावन मिलनी के लिए अक्षरा के ससुराल वाले गोयनका हाउस पहुंचते हैं। उन्हें वहां देख अभरा का चेहरा भी खुशी से खिल उठता है, लेकिन अभिमन्यु को वहां न देखकर उसका दिल टूट जाता है।

इसी बीच कायरव अभिमन्यु के बारे में पूछने लगता है, जिसपर एजी टोक देते हैं कि जब अक्षरा यहां है तो वो भी आ जाएगा। इस बात को सुनकर अक्षरा अकेले में जाकर रोना शुरू कर देती है।

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag