score Card

लद्दाख में शुरू हुई 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग, सलमान खान बनेंगे कर्नल संतोष बाबू

बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने लद्दाख की मनमोहक वादियों में अपनी नई फिल्म बैटल ऑफ गलवान की शूटिंग शुरू कर दी है. यह फिल्म 2020 में गलवान घाटी में हुई बहादुरी भरी झड़प की कहानी को पर्दे पर जीवंत करेगी. सलमान इस फिल्म में शहीद कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे, जो भारतीय सैनिकों के अदम्य साहस और बलिदान को दर्शाती है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

Salman Khan Battle of Galwan: बॉलीवुड के दबंग सुपरस्टार सलमान खान ने लद्दाख की मनोरम वादियों में अपनी नई फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग शुरू कर दी है, और सेट से उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही है. मशहूर निर्देशक अपूर्व लाखिया ने हाल ही में इस मेगा प्रोजेक्ट की शुरुआत की पुष्टि की है. फिल्म निर्माताओं ने इसे भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को समर्पित एक दिल छू लेने वाली श्रद्धांजलि बताया है. यह फिल्म 15 जून, 2020 को गलवान घाटी में हुई भारत-चीन सैन्य झड़प से प्रेरित है, जहां कर्नल बिक्कुमल्ला संतोष बाबू के नेतृत्व में भारतीय जवानों ने अद्भुत साहस का परिचय दिया था. सलमान खान इस फिल्म में कर्नल संतोष बाबू की भूमिका में नजर आएंगे. जिन्हें उनके शौर्य के लिए मरणोपरांत भारत का दूसरा सर्वोच्च युद्धकालीन वीरता पुरस्कार महावीर चक्र से नवाजा गया था. यह फिल्म न केवल एक सिनेमाई अनुभव होगी बल्कि हमारे वीर सैनिकों की गौरवगाथा को भी जीवंत करेगी. 

 शुरू हुई 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग

सलमान खान ने लद्दाख में 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग का पहला शेड्यूल शुरू कर दिया है. फिल्म की टीम इस समय क्लाइमेक्स सीन्स की शूटिंग पर फोकस कर रही है, जो कि फिल्म का सबसे अहम हिस्सा माना जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म की टीम अगले दो से तीन हफ्तों के भीतर क्लाइमेक्स सीन्स की शूटिंग लद्दाख में पूरी कर लेगी. खराब मौसम से होने वाली रुकावटों से बचने के लिए प्रोडक्शन टीम ने इन दृश्यों को सबसे पहले शूट करने का फैसला लिया है.

गलवान का क्लाइमेक्स फिल्म के सबसे महत्वपूर्ण हिस्सों में से एक है दृश्यात्मक और भावनात्मक दोनों रूप से. लेह और लद्दाख के अप्रत्याशित मौसम को देखते हुए, निर्माता यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि इन दृश्यों की गुणवत्ता से समझौता न हो. यही कारण है कि वे इस शेड्यूल के दौरान ही जितना संभव हो सके उतना पूरा करने की योजना बना रहे हैं. बताया जा रहा है कि क्लाइमेक्स सीन्स में जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस देखने को मिलेंगे और इन्हें इंटरनेशनल स्टैंडर्ड्स पर बनाया जा रहा है.

 सलमान का डबल रोल

फिल्म के साथ-साथ सलमान खान 'बिग बॉस 19' के लिए भी शूटिंग कर रहे हैं. यह शो 24 अगस्त, 2025 को प्रीमियर हुआ था और जियो सिनेमा पर रात 9 बजे तथा कलर्स टीवी पर रात 10:30 बजे प्रसारित होता है. सलमान हर हफ्ते वीकेंड का वार एपिसोड की शूटिंग करते हैं और फिलहाल फिल्म और रियलिटी शो के बीच अपने शूटिंग शेड्यूल को संतुलित कर रहे हैं. पिछले हफ्ते बिग बॉस 19 में उनके साथ मुनव्वर फारूकी और कुनिका सदानंद के बेटे अयान लाल भी नजर आए थे.

'बैटल ऑफ गलवान' ना सिर्फ देशभक्ति से भरपूर फिल्म है बल्कि यह सलमान खान के करियर की एक और मेगा बजट एक्शन फिल्म के रूप में देखी जा रही है. लद्दाख की वादियों में शूट हो रही इस फिल्म के क्लाइमेक्स से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं.

calender
09 September 2025, 12:32 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag