'केसरी चैप्टर 2' अब ओटीटी पर मचाएगी धूम, जानिए किस प्लेटफॉर्म पर देख सकेंगे फिल्म
अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' अब 13 जून से जियो सिनेमा पर स्ट्रीम होगी. जलियांवाला बाग कांड पर आधारित ये कोर्टरूम ड्रामा ओटीटी पर भी दर्शकों का दिल जीतने को तैयार है.

बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार, आर. माधवन और अनन्या पांडे की चर्चित फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' अब ओटीटी पर रिलीज के लिए तैयार है. ये ऐतिहासिक कोर्टरूम ड्रामा 18 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब 13 जून 2025 से जियो सिनेमा पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. फिल्म ने रिलीज के वक्त दर्शकों और समीक्षकों से जबरदस्त सराहना बटोरी थी.
निर्देशक करण सिंह त्यागी की इस फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार के बाद की न्यायिक लड़ाई को बेहद संवेदनशीलता और दमदार एक्टिंग के साथ पेश किया गया है. कोर्टरूम की बहस, ऐतिहासिक साक्ष्य और देशभक्ति से भरी ये कहानी अब डिजिटल दर्शकों के लिए एक नया अनुभव बनने जा रही है.
कोर्ट में अंग्रेजों को दी सीधी चुनौती
'केसरी चैप्टर 2' में अक्षय कुमार ने प्रसिद्ध वकील सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई है, जिन्होंने जलियांवाला बाग कांड के बाद ब्रिटिश हुकूमत को न्याय के कठघरे में खड़ा कर दिया था. नायर की ये ऐतिहासिक लड़ाई भारत के न्यायिक इतिहास में एक मील का पत्थर मानी जाती है. आर. माधवन ने फिल्म में ब्रिटिश वकील नेविल मैकिन्ले का किरदार निभाया है, जो इस मुकदमे में अंग्रेजों का पक्ष रखते हैं. वहीं अनन्या पांडे ने युवा वकील दिलरीत गिल का रोल निभाया है, जो नायर के साथ इस ऐतिहासिक केस में खड़ी होती है.
शानदार सिनेमाई प्रदर्शन
फिल्म ने अपने शुरुआती विकेंड में 29 करोड़ रुपये की कमाई की थी और कुल 45 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया. फिल्म ने 50 दिनों तक, सिनेमाघरों में अपनी पकड़ बनाए रखी. हालांकि, इसे सनी देओल की 'जाट' जैसी फिल्मों से टक्कर भी मिली, लेकिन दर्शकों और समीक्षकों की सकारात्मक प्रतिक्रिया ने फिल्म को स्थायित्व प्रदान किया.
105 करोड़ में बिके डिजिटल राइट्स
ये फिल्म रघु और पुष्पा पलट की प्रसिद्ध किताब ‘The Case That Shook the Empire’ पर आधारित है. कहानी उस साहसिक कानूनी लड़ाई की है, जिसमें नायर ने जनरल डायर और ब्रिटिश शासन को कोर्ट में चुनौती दी थी. जियो हॉटस्टार ने फिल्म के डिजिटल स्ट्रीमिंग राइट्स 105 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. फिल्म का कुल रनटाइम 2 घंटे 15 मिनट है और इसे 'ए' सर्टिफिकेशन मिला है.
जिन दर्शकों ने इसे सिनेमाघरों में मिस कर दिया था, उनके लिए ये फिल्म ओटीटी पर एक बेहतरीन अनुभव साबित हो सकती है. देशभक्ति, कोर्टरूम ड्रामा और इमोशनल अपील का दमदार मिश्रण 'केसरी चैप्टर 2' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी हिट बना सकता है.