score Card

‘सितारे जमीन पर’ ने जीत लिया दिल, एक्स यूजर्स बोले- मास्टरपीस है ये फिल्म!

आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ एक इमोशनल, कॉमिक और प्रेरणादायक प्रस्तुति है, जो दर्शकों को गहराई से छूती है. ये फिल्म बच्चों की विविधताओं, सामाजिक सोच और आत्ममंथन का बेहद प्रभावशाली संदेश देती है.

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कल यानी 19 जून को फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग आयोजित की गई थी, जिसके बाद से ही एक्स (पूर्व ट्विटर) पर इसकी खूब चर्चा हो रही है. दर्शकों की प्रतिक्रियाओं में खास बात ये है कि ये फिल्म केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि भावनात्मक जुड़ाव, आत्ममंथन और समाज के दृष्टिकोण पर सवाल खड़े करती है. कई एक्स यूजर्स ने फिल्म को मास्टरपीस बताया है और इसे आमिर खान की अब तक की सबसे प्रभावशाली प्रस्तुतियों में से एक करार दिया है.

इमोशनल, पॉवरफुल और बेहद खास

कई एक्स यूजर्स ने फिल्म को बेहतरीन रेटिंग दी है. यूजर ‘फिल्म वाइब’ ने फिल्म को 5 में से 4 स्टार दिए हैं, जबकि विवेक मिश्रा ने लिखा- ये फिल्म स्टार्स से कहीं ज्यादा है. 1, 2, 3, 4, 5... स्टार्स से इसे मापा नहीं जा सकता. आप उन बच्चों और आमिर खान के प्यार और मेहनत को नहीं माप सकते. ये इमोशनल, पावरफुल और बहुत खास है. ‘सितारे जमीन पर’ जरूर देखें.

फिल्म का मैसेज दिल छू रहा

यूजर @Its_CineHub ने फिल्म को साढ़े चार स्टार देते हुए लिखा- सितारे जमीन पर आमिर खान की एक टिपिकल फिल्म है – सुपर डायरेक्शन, सुपर स्क्रीनप्ले और सुपर मैसेज जो सब तक पहुंचना चाहिए – सबका अपना-अपना नॉर्मल है जी. उन्होंने फिल्म के क्लाइमेक्स को “गोल्डन शब्दों में लिखा जाना चाहिए” बताया और आमिर खान की अदाकारी को “बहुत खूबसूरत” कहा. उन्होंने आगे कहा कि अभी टिकट बुक करें और इस फिल्म को देखने जरूर जाएं.

हंसाएगी, रुलाएगी और देगी आशा

एक्स यूजर @KateWordy ने अपनी भावनाएं साझा करते हुए लिखा- सितारे जमीन पर आपको छू जाएगी, आप अपने सोचने के तरीके पर सवाल करेंगे. ये फिल्म आपको हंसाएगी, आपकी आंखों में आंसू ले आएगी और आपको आशा देगी. फिल्म देखने पहुंची एक महिला दर्शक ने कहा कि तारे जमीन पर जितनी इमोशनल थी, ‘सितारे जमीन पर’ उतनी ही कॉमेडी है. दोनों ही फिल्मों के मैसेज अपनी-अपनी जगह बहुत सही हैं. इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए.

फिल्म को क्यों देखें?

‘सितारे जमीन पर’ ना सिर्फ आमिर खान के अभिनय का जादू है, बल्कि यह फिल्म समाज के नजरिए और बच्चों की विविधताओं को लेकर एक मजबूत संदेश देती है. दर्शकों की प्रतिक्रियाएं साफ इशारा करती हैं कि यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर कर देगी और शायद आपकी सोच बदल भी दे.

calender
20 June 2025, 12:59 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag