score Card

फिल्मी सफर के 25 साल पूरे, बिग बी ने अभिषेक की प्रतिभा को बताया बेमिसाल

अभिषेक बच्चन ने 28 जून को फिल्म इंडस्ट्री में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं. इस खास मौके पर उनके पिता और सिनेमा जगत के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने एक भावुक पोस्ट साझा कर अपनी खुशी जाहिर की. आइए जानते हैं बिग बी ने अपने बेटे के लिए क्या लिखा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘कालीधर लापता’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 28 जून 2025 को उन्होंने अपने फिल्मी करियर के 25 साल पूरे कर लिए. साल 2000 में फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखने वाले अभिषेक को इस खास मौके पर उनके पिता और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने भावुक अंदाज में बधाई दी.

अमिताभ बच्चन ने अभिषेक को दी बधाई 

अमिताभ बच्चन ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि मैं इस विविधता को सलाम करता हूं और अपने बेटे की प्रशंसा करता हूं. हां, मैं उसका पिता हूं, लेकिन मेरे लिए अभिषेक पूरी तरह से योग्य है. इसके साथ ही उन्होंने अभिषेक की नई फिल्मों का भी जिक्र किया.

बिग बी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा कि कुछ ही दिनों में अभिषेक की एक फिल्म रिलीज होने जा रही है और एक नई फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है. पहले दिन फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग का शुभारंभ हुआ है. मेरा आशीर्वाद और ढेर सारा प्यार, बेटा. एक और फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है, जो जल्द ही दर्शकों के सामने होगी. 

अभिषेक बच्चन की आने वाली फिल्म 

अभिषेक बच्चन के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह ‘कालीधर लापता’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जो 4 जुलाई को ZEE5 पर रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन मधुमिता ने किया है. इसके अलावा अभिषेक, शाहरुख खान की फिल्म ‘किंग’ का भी हिस्सा हैं, जिसमें दीपिका पादुकोण, जयदीप अहलावत और शाहरुख की बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी.

अभिषेक को आखिरी बार अमेज़न प्राइम की वेबसीरीज़ ‘बी हैप्पी’ और शूजीत सरकार की ‘आई वांट टू टॉक’ में देखा गया था. अभिनय की विविधता और मेहनत से उन्होंने अपने लिए एक अलग पहचान बनाई है.

calender
29 June 2025, 03:53 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag