score Card

नई दिल्ली में धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि, हेमा मालिनी और ईशा ने संभाला मंच

दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की याद में गुरुवार को नई दिल्ली में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. अभिनेता का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में हुआ था.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के शाही हीरो और दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र की याद में गुरुवार को नई दिल्ली में विशेष प्रार्थना सभा आयोजित की गई. अभिनेता का निधन 24 नवंबर 2025 को 89 वर्ष की आयु में हुआ था. यह सभा जनपथ स्थित डॉ. अंबेडकर अंतर्राष्ट्रीय केंद्र में उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के नेतृत्व में आयोजित की गई. 

प्रार्थना सभा में करीबी मित्र हुए शामिल 

इस अवसर पर उनके करीबी मित्र, सहकर्मी और प्रशंसक शामिल हुए और अभिनेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. हेमा मालिनी ने समारोह में आने वाले सभी मेहमानों का स्वागत किया और अपने परिवार के साथ मंच पर उपस्थित रही. कार्यक्रम दोपहर शुरू होकर शाम तक चला और इसमें धर्मेंद्र के जीवन और उनकी लंबी फिल्मी यात्रा को याद किया गया. 

सभा का मुख्य उद्देश्य उनकी स्मृति में प्रार्थना करना और भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सम्मानित करना था. धर्मेंद्र का फिल्मी करियर दशकों तक फैला और उन्होंने दर्शकों के दिलों में एक अमिट छाप छोड़ी. इस प्रार्थना सभा में अभिनेता की बेटियों के पूर्व पति भी मौजूद थे. ईशा देओल के पूर्व पति भरत तख्तानी अपनी बेटियों के साथ आए और इस भावुक अवसर में परिवार के प्रति समर्थन व्यक्त किया. वहीं अहाना देओल अपने पति वैभव वोहरा के साथ उपस्थित रही. इस आयोजन ने परिवार और प्रियजनों में एकता और सामंजस्य की भावना को दर्शाया.

यह प्रार्थना सभा मुंबई में 27 नवंबर को आयोजित शोक सभा का अनुसरण थी, जिसका आयोजन उनके बड़े बेटे सनी देओल ने ताज लैंड्स एंड होटल में किया था. उस कार्यक्रम में फिल्म जगत की कई प्रसिद्ध हस्तियां शामिल हुई थीं और मीडिया ने इसे व्यापक रूप से कवर किया.

धर्मेंद्र की विरासत को यादगार बनाने का प्रयास

समारोह स्थल पर लगे बैनरों और संदेशों ने धर्मेंद्र की विरासत को यादगार बनाने का प्रयास किया. बैनरों पर लिखा था कि धर्मेंद्र, एक ऐसी विरासत जो हमेशा जीवित रहेगी. इस दौरान उनके फिल्मी करियर के साथ-साथ उनके विनम्र, उदार और जोशीले व्यक्तित्व की भी याद दिलाई गई.

हेमा मालिनी ने मंच से अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि धर्मेंद्र न केवल एक शानदार अभिनेता थे बल्कि एक सच्चे सज्जन और जीवन जीने की सीख देने वाले व्यक्ति भी थे. उन्होंने साझा किया कि धर्मेंद्र के साथ उनके करियर में लगभग 45 फिल्मों में काम किया और उनमें से 25 से अधिक सुपरहिट रहीं. उनका कहना था कि धर्मेंद्र की याद हमेशा परिवार और प्रशंसकों के दिलों में जीवित रहेगी.

calender
11 December 2025, 05:44 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag