
Adipurush: जल्द ही तिरुपति में सात फेरे लेंगे आदिपुरुष के 'राम', मीडिया के सवाल एक्टर ने खुद दिया जवाब
अपनी फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास ने अपने फैंस को बताया की वह शादी कहाँ पर करने वाले हैं।

Prabhas on his wedding plan: फिल्म आदिपुरुष के ट्रेलर लॉन्च होने के मौके पर एक्टर प्रभास ने यह साफ तौर से बता दिया है की वह शादी कहाँ पर करने वाले हैं। आपको बता दें, की कुछ समय से प्रभास और कृति के अफेयर के चर्चे काफी समय से चल रहे हैं।

मंगलवार की शाम को प्रभास और कृति की फिल्म आदिपुरुष का प्री - रिलीज लॉन्च इवेंट में उनकी फिल्म का फाइनल ट्रेलर लॉन्च हुआ। यह इवेंट तिरुपति में लॉन्च किया गया था।

यह फिल्म 16 जून 2023 को सभी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, यह फिल्म रामायण पर आधारित फिल्म है। बता दें, की फिल्म में प्रभास राघव और कृति जानकी के किरदार में नज़र आने वाले हैं।

ट्रेलर लॉन्च के दौरान प्रभास के फैंस ने उनसे यह सवाल किया की वह शादी कब करने वाले हैं? इस पर एक्टर प्रभास ने जवाब दिया - शादी? मैं किसी दिन तिरुपति में ही अपनी शादी करूंगा।

जानकारी के लिए आपको बता दें, की खबरों में प्रभास और कृति के अफेयर के बारे में काफी अफवाहें उड़ रहीं हैं, हालांकि दोनों ने इस बात का खंडन भी किया है। दरअसल, हुआ यूं था की कृति और वरुण धवन की फिल्म ' भेड़िया' की शूटिंग के दौरान एक रियलिटी शो में वरुण ने हिंट दे दिया था की कृति और प्रभास एक दूसरे को डेट कर रहें हैं।

इसके बाद कृति ने इस बात का खंडन करते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में लिखा - यह न तो प्यार है और न ही पीआर, हमारा भेड़िया (वरुण ) एक रियलिटी शो में कुछ ज़्यादा ही जंगली हो गया है, जिसके बाद मज़ाक - मज़ाक में कही जाने वाली बात को अफवाहों को जन्म दे दिया है। इससे पहले की मेरी शादी की कोई तारीख अनाउंसमेंट कर दे मुझे तुम्हारा बब्ल फोड़ने दो यह अफवाहें बेसलेस हैं।
संबंधित


