score Card

शादी के 4 साल बाद कटरीना कैफ-विक्की कौशल के घर आने वाला है नन्हा मेहमान?

कटरीना कैफ और विक्की कौशल के जल्द ही माता-पिता बनने की खबरें जोर पकड़ रही हैं. हालांकि कपल ने अब तक प्रेग्नेंसी को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है.

Katrina Kaif and Vicky Kaushal: बॉलीवुड की कई टॉप एक्ट्रेस इस वक्त मदरहुड का अनुभव कर रही हैं. आलिया भट्ट अपनी बेटी राहा के साथ, दीपिका पादुकोण बेटी दुआ के साथ और हाल ही में कियारा आडवाणी भी मां बनी हैं. अब खबरें आ रही हैं कि इंडस्ट्री का एक और पॉपुलर कपल– कटरीना कैफ और विक्की कौशल भी जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. सूत्रों के मुताबिक, कटरीना कैफ प्रेग्नेंट हैं और इस साल अक्टूबर-नवंबर तक उनके घर नन्हा मेहमान आ सकता है.

फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के बाद से ही कटरीना कैफ पर्दे और लाइमलाइट से गायब हैं. वह सार्वजनिक जगहों पर भी बहुत कम नजर आ रही हैं. हाल ही में एयरपोर्ट पर उनकी झलक देखने के बाद प्रेग्नेंसी की अटकलें और तेज हो गईं.

कटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर उठे सवाल

जहां बाकी एक्टर्स लगातार नई फिल्मों में बिजी हैं, वहीं कटरीना फिलहाल किसी बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं दिख रही हैं. पहले उनका नाम फरहान अख्तर की फिल्म ‘जी ले जरा’ से जुड़ा था, लेकिन अब तक यह साफ नहीं है कि वह इस फिल्म का हिस्सा हैं या नहीं. दूसरी ओर, विक्की कौशल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाले हैं.

क्या सचमुच बनने वाले हैं माता-पिता?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करने की तैयारी कर रहा है. हालांकि अब तक कटरीना और विक्की की ओर से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. कहा जा रहा है कि कटरीना कई महीनों से प्रेग्नेंट हैं और इसी वजह से उन्होंने पब्लिक अपीयरेंस से दूरी बना ली है.

विक्की कौशल ने क्या कहा था?

कुछ समय पहले जब विक्की कौशल की फिल्म Bad Newz रिलीज हुई थी, तब उनसे कटरीना की प्रेग्नेंसी को लेकर सवाल पूछा गया. इस पर विक्की ने कहा था– हमें यह गुड न्यूज आपके साथ शेयर करने में बहुत खुशी होगी, लेकिन फिलहाल इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. अभी Bad Newz का आनंद लीजिए, जब गुड न्यूज आएगी तो हम जरूर आपके साथ साझा करेंगे.

शादी और साथ का सफर

कटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंस फोर्ट बरवाड़ा में शादी की थी. हिंदू रीति-रिवाज से हुई इस शादी में परिवार और कुछ करीबी दोस्त शामिल हुए थे. अगर मौजूदा खबरें सही साबित होती हैं, तो शादी के चार साल बाद कपल अपने पहले बच्चे का स्वागत करेगा.

calender
15 September 2025, 05:56 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag