score Card

निर्माता साजिद नाडियाडवाला का गजब का ट्रांसफॉर्मेशन, फैंस रह गए दंग

निर्माता साजिद नाडियाडवाला इन दिनों सुर्खियों में हैं. साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं. ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं. तस्वीरों में साजिद ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो सामने से खुली हुई है. उन्होंने इसके ऊपर ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस पहनी है, जो उन पर काफी जच रही है. साजिद ने अपने बालों में पोनी भी बनाई है, जो उनके लुक को और भी खास बना रही है.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

निर्माता साजिद नाडियाडवाला इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि उनके साथ रश्मिका मंदाना भी अहम भूमिका में होंगी. यह दोनों कलाकार पहली बार एक साथ नजर आएंगे, जिसे लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है. इसी बीच, साजिद नाडियाडवाला ने सोशल मीडिया पर अपनी नई तस्वीरें पोस्ट की हैं, जो इन दिनों खूब वायरल हो रही हैं.

साजिद ने इंस्टाग्राम पर शेयर की लेटेस्ट तस्वीरें

होली के मौके पर साजिद ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की, जिसमें उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर उनके फैंस भी चौंक गए हैं. तस्वीरों में साजिद ब्लैक शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं, जो सामने से खुली हुई है. उन्होंने इसके ऊपर ऑरेंज कलर की जैकेट पहनी है. इसके साथ उन्होंने ब्लैक डेनिम जींस पहनी है, जो उन पर काफी जच रही है. साजिद ने अपने बालों में पोनी भी बनाई है, जो उनके लुक को और भी खास बना रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हैप्पी हैप्पी होली, होली की ढेर सारी शुभकामनाएं.

फैंस की प्रतिक्रियाएं

साजिद की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रही हैं. फैंस अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि क्या बात है साजिद भाई. वहीं एक अन्य ने कहा कि हीरो बनने का समय आ गया है. कई लोग उन्हें "बॉलीवुड का हीमैन" भी कह रहे हैं. इस तरह से साजिद के लुक ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई है.

calender
15 March 2025, 10:57 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag