score Card

अंकिता लोखंडे के पति अस्पताल में भर्ती, टीवी अभिनेता समर्थ जुरेल ने दिया अपडेट

अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सोशल मीडिया पर फैन्स उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

Vicky Jain hospitalized: टीवी शो पवित्र रिश्ता से घर-घर में मशहूर हुईं अभिनेत्री अंकिता लोखंडे अक्सर अपनी निजी और पेशेवर जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस 17 में पति विक्की जैन के साथ नजर आ चुकीं अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. इस बार चर्चा का कारण उनकी कोई पोस्ट नहीं बल्कि उनके पति की सेहत है, जो इस समय अस्पताल में भर्ती हैं.

समर्थ जुरेल ने दी जानकारी

अभिनेता समर्थ जुरेल ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर विक्की जैन की तबीयत को लेकर जानकारी साझा की. उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें विक्की अस्पताल के बिस्तर पर दिखाई दे रहे हैं. समर्थ ने वीडियो में उन्हें टोनी स्टार्क कहकर संबोधित किया और जल्द स्वस्थ होने की शुभकामनाएं दीं. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि विक्की को किस कारण से अस्पताल में भर्ती कराया गया.

वीडियो में दिखे अंकिता लोखंडे

शेयर किए गए वीडियो में समर्थ जुरेल मजाकिया अंदाज में विक्की से बात करते हुए नजर आते हैं और कहते हैं कि वह दो घंटे बाद अस्पताल के बाहर मिलेंगे. इसी वीडियो में अंकिता लोखंडे भी अपने पति के पास खड़ी दिखाई देती हैं, जो इस मुश्किल समय में उनके साथ मजबूती से खड़ी हैं.

फैन्स की दुआएं और चिंता

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, प्रशंसक चिंतित हो उठे. इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. किसी ने लिखा कि जल्दी ठीक हो जाओ भाई. तो किसी ने दुआ दी, 'गॉड ब्लेस यू, जल्दी स्वस्थ हो जाओ.' यह दिखाता है कि विक्की और अंकिता की लोकप्रियता सिर्फ पर्दे तक सीमित नहीं बल्कि दर्शकों के दिलों तक पहुंच चुकी है.

विक्की जैन का करियर

विक्की जैन व्यवसायी होने के साथ-साथ टीवी रियलिटी शोज़ में भी हिस्सा ले चुके हैं. उन्होंने बिग बॉस सीजन 17 और लाफ्टर शेफ्स अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट जैसे शोज़ में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है.

अंकिता लोखंडे की उपलब्धियां

वहीं अंकिता लोखंडे अपने शानदार अभिनय से इंडस्ट्री में खास पहचान बना चुकी हैं. पवित्र रिश्ता में 'अर्चना' का किरदार निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीता. इसके अलावा वह बॉलीवुड फिल्मों मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी, बागी 3 और हाल ही में रिलीज़ हुई स्वातंत्र्य वीर सावरकर में भी नजर आई हैं.

calender
13 September 2025, 04:37 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag