Black Warrant 2: तिहाड़ जेल की नई कहानी लेकर लौट रही आपकी फेवरेट वेब सीरीज!
Black Warrant Season 2: नेटफ्लिक्स पर तिहाड़ जेल की नई और रोमांचक कहानी लेकर आ रहा है आपका फेवरेट शो. पहला सीजन जोश से भरपूर था लेकिन क्या दूसरा हिस्सा उससे भी बेहतर होगा? पढ़िए पूरी खबर — जानिए रिलीज डेट से लेकर नए सीजन की खास बातें!

Black Warrant 2: इस साल की शुरुआत में जब नेटफ्लिक्स पर ब्लैक वारंट वेब सीरीज रिलीज हुई, तो दर्शकों को एक दमदार कहानी और जबरदस्त एक्टिंग देखने को मिली. खासकर तिहाड़ जेल के अंदर की असल जिंदगी को दिखाने वाली इस सीरीज ने सभी का दिल जीत लिया. अब नेटफ्लिक्स ने इस हिट वेब सीरीज के दूसरे सीजन का एलान कर दिया है, जिससे फैंस में खुशी और उत्साह की लहर दौड़ गई है.
ब्लैक वारंट सीजन 1 का जलवा
ब्लैक वारंट के पहले सीजन में तिहाड़ जेल की इनसाइड स्टोरी को बड़े ही रियल तरीके से दिखाया गया था. इसमें क्रिमिनल चार्ल्स शोभराज और रंगा-बिला जैसे कुख्यात कैदियों की जिंदगी को भी दर्शाया गया. साथ ही जेल प्रशासन के तरीके और कैदियों के बीच गैंगवार की भी कहानी बड़ी ही दिलचस्प अंदाज में पेश की गई थी. इस सीरीज के सात एपिसोड्स ने दर्शकों को बांधे रखा और यह सीरीज नेटफ्लिक्स इंडिया पर जल्दी ही फैंस की नई फेवरेट बन गई.
अब आ रहा है ब्लैक वारंट सीजन 2
28 मई को नेटफ्लिक्स ने आधिकारिक तौर पर ब्लैक वारंट के दूसरे सीजन की घोषणा की. बताया गया है कि इस बार भी सीरीज में तिहाड़ जेल की नई और रोमांचक कहानियां दिखाई जाएंगी. फैंस को उम्मीद है कि पहले सीजन से भी ज्यादा दमदार और रियल कहानी देखने को मिलेगी. हालांकि अभी रिलीज डेट नहीं मिली है, लेकिन माना जा रहा है कि अगले साल के अंत तक यह सीजन नेटफ्लिक्स पर आ जाएगा.
नेटफ्लिक्स पर और भी नए सीजन आने वाले हैं
ब्लैक वारंट ही नहीं, बल्कि नेटफ्लिक्स ने अपनी कई और पॉपुलर वेब सीरीज के नए सीजन की भी घोषणा की है. जिनमें शामिल हैं:
मामला लीगल है सीजन 2
द रॉयल्स सीजन 2
मिसमैच्ड सीजन 4
इन सबके आने से नेटफ्लिक्स पर मनोरंजन का तड़का और भी ज्यादा बढ़ने वाला है.
अभिनेताओं का भी बड़ा योगदान
ब्लैक वारंट में जेहान कपूर, राहुल भट्ट, परमवीर चीमा और अनुराग ठाकुर जैसे कलाकारों ने अपनी एक्टिंग से इसे खास बनाया है. इनके दमदार अभिनय ने कहानी को जीवंत कर दिया है और यही वजह है कि दूसरे सीजन का ऐलान आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई. नेटफ्लिक्स की ब्लैक वारंट वेब सीरीज ने एक अलग अंदाज में तिहाड़ जेल की असलियत को पर्दे पर उतारा है. दूसरा सीजन भी इसी जज़्बे और रियलिटी के साथ जल्द दर्शकों के सामने आएगा. तो तैयार रहिए तिहाड़ जेल के नए किस्सों के लिए जो शायद पहले से भी ज्यादा दिलचस्प और सनसनीखेज होंगे.


