‘बॉर्डर 2’: ‘घर कब आओगे’ गाने के बाद ‘जाते हुए लम्हों’ की झलक ने लूटा फैंस दिल

बॉर्डर 2 के गाने ‘घर कब आओगे’ को यूट्यूब पर जबरदस्त प्यार मिल रहा है. अब मेकर्स ने ‘जाते हुए लम्हों’ का रीक्रिएटेड वर्जन रिलीज कर फैंस की एक्साइटमेंट और भी बढ़ा दी है.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

मुंबई: बॉलीवुड की मचअवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ रिलीज से पहले ही जबरदस्त चर्चा में है. सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी जैसी दमदार स्टारकास्ट ने दर्शकों की उम्मीदों को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. फिल्म से अब तक सामने आए गानों ने माहौल को और भी भावुक और देशभक्ति से भर दिया है.

हाल ही में फिल्म का दूसरा री-क्रिएटेड गाना ‘जाते हुए लम्हों’ रिलीज किया गया है, जिसने पुराने ‘बॉर्डर’ के आइकॉनिक गाने की यादों को ताजा कर दिया है. मेकर्स का दावा है कि यह गाना भावनाओं और संगीत का वही जादू दोहराता है, जिसे दर्शकों ने पहले फिल्म में महसूस किया था.

‘जाते हुए लम्हों’ ने बढ़ाया फिल्म का इमोशनल टच

‘जाते हुए लम्हों’ मूल फिल्म ‘बॉर्डर’ के मशहूर गाने का री-क्रिएटेड वर्जन है. इस नए वर्जन में विशाल मिश्रा ने अपनी आवाज दी है, जबकि ऑरिजनल सॉन्ग के सिंगर रूप कुमार राठौड़ की आवाज भी इसमें शामिल की गई है.

इस गाने का संगीत मिथुन ने दिया है, जिन्होंने इससे पहले फिल्म के पहले गाने ‘घर कब आओगे’ में भी अपनी संगीत प्रतिभा दिखाई थी. मिथुन का कहना है कि इस गाने में भावनाओं को सरल और प्रभावशाली तरीके से पेश करना उनकी प्राथमिकता रही. उन्होंने बताया कि गाने की धुन धीरे-धीरे उभरती है और सुनने वाले को सैनिकों और उनके परिवारों की जुदाई, त्याग और उम्मीद से जोड़ देती है.

‘बॉर्डर 2’ में दिखेगी युद्ध और देशभक्ति की कहानी

फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में दर्शकों को युद्ध और देशभक्ति से जुड़ी एक भावनात्मक कहानी देखने को मिलेगी. इसमें सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ-साथ मोना सिंह, सोनम बाजवा, आन्या सिंह और मेधा राणा भी अहम किरदार निभा रही हैं.

फिल्म का निर्देशन अनुराग सिंह ने किया है और इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की कहानी सैनिकों की जिंदगी, उनके संघर्ष और उनके परिवारों की भावनाओं को दर्शाती है.

फिल्म के अब तक रिलीज हुए गाने

फिल्म से पहले रिलीज हुआ गाना ‘घर कब आओगे’ दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इस गाने ने सैनिकों के त्याग और उनके परिवारों की भावनाओं को बखूबी सामने रखा. इसके बाद दूसरा रोमांटिक गाना ‘इश्क दा चेहरा’ रिलीज किया गया, जिसे भी अच्छा रिस्पॉन्स मिला.

अब ‘जाते हुए लम्हों’ के ऑडियो वर्जन के आने से फिल्म के संगीत का असर और बढ़ गया है और दर्शकों की उत्सुकता नई ऊंचाई पर पहुंच गई है.

23 जनवरी को होगी ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज

देशभक्ति और भावनाओं से भरपूर यह फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गानों को मिल रही प्रतिक्रिया से साफ है कि फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag