score Card

Udaipur Files के रिलीज पर दिल्ली हाईकोर्ट का स्टे, केंद्र सरकार पर छोड़ा फैसला

दिल्ली हाईकोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' फिल्म की रिलीज़ पर अंतरिम रोक लगा दी है. यह फिल्म 2022 के कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है. कोर्ट ने याचिकाकर्ता को CBFC प्रमाण पत्र के खिलाफ केंद्र सरकार के समक्ष समीक्षा याचिका दायर करने का निर्देश दिया है. जब तक निर्णय नहीं आता, फिल्म की रिलीज़ स्थगित रहेगी.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

दिल्ली हाईकोर्ट ने ‘उदयपुर फाइल्स’ नामक फिल्म की रिलीज़ पर एक दिन पहले रोक लगाते हुए बड़ा फैसला सुनाया है. यह फिल्म कन्हैयालाल हत्याकांड पर आधारित है, जो 2022 में राजस्थान के उदयपुर में हुआ था. कोर्ट ने फिल्म के प्रदर्शन पर अंतरिम रोक लगाते हुए याचिकाकर्ता जमीयत उलेमा-ए-हिंद को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा जारी प्रमाण पत्र के खिलाफ केंद्र सरकार के समक्ष समीक्षा याचिका दाखिल करने का निर्देश दिया है.

सरकार को सात दिन में निर्णय देने का निर्देश

अदालत ने याचिकाकर्ता को दो दिन के भीतर आवेदन दाखिल करने को कहा है और सरकार को ‘सिनेमैटोग्राफ अधिनियम, 1952’ की धारा 6 के अंतर्गत सात दिनों में निर्णय देने के लिए कहा है. यह धारा सरकार को किसी फिल्म के प्रदर्शन को निलंबित या रद्द करने का अधिकार देती है. जब तक केंद्र सरकार इस याचिका पर कोई निर्णय नहीं लेती, तब तक फिल्म की रिलीज़ पर रोक जारी रहेगी.

विवादास्पद हत्याकांड पर आधारित है फिल्म

‘उदयपुर फाइल्स’ फिल्म 28 जून, 2022 को हुए एक सनसनीखेज हत्याकांड पर आधारित है. उस दिन उदयपुर के दर्जी कन्हैयालाल साहू की दुकान पर दो कट्टरपंथी ग्राहक बनकर पहुंचे थे. नाप देने के बहाने कन्हैयालाल को निशाना बनाकर धारदार हथियार से उनका सिर धड़ से अलग कर दिया गया. इस निर्मम हत्या की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की गई और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया गया, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया.

विजय राज निभा रहे हैं मुख्य किरदार

फिल्म में अनुभवी अभिनेता विजय राज ने कन्हैयालाल का किरदार निभाया है. उनके साथ अभिनेत्री प्रीति और अभिनेता मुश्ताक खान भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जबकि इसकी पटकथा अमित जानी, भरत सिंह और जयंत सिन्हा ने मिलकर लिखी है. ट्रेलर में उग्रवाद, धार्मिक कट्टरता और हिंसा के दृश्य दिखाए गए थे.

फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

फिल्म की घोषणा होते ही कई मुस्लिम संगठनों की ओर से विरोध शुरू हो गया था. जमीयत उलेमा-ए-हिंद के प्रमुख मौलाना अरशद मदनी ने इस फिल्म को सामाजिक सौहार्द के लिए खतरा बताते हुए कोर्ट में इसकी रिलीज़ पर रोक लगाने की मांग की थी. इसके बाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई, जिसमें आरोप लगाया गया कि यह फिल्म एक खास समुदाय को निशाना बना सकती है और सामाजिक तनाव को बढ़ावा दे सकती है.

फिलहाल रिलीज़ पर अनिश्चितता

'उदयपुर फाइल्स' 11 जुलाई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी, लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के चलते इसकी रिलीज़ अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है. अब यह निर्णय केंद्र सरकार की समीक्षा याचिका पर आधारित होगा कि फिल्म को आगे रिलीज़ की अनुमति दी जाए या नहीं.

calender
10 July 2025, 08:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag