आपके घर में बच्चे हैं... शर्म नहीं आती? बाहर खड़े सनी देओल का पैपराजी पर फूटा गुस्सा, जमकर लगाई फटकार
सनी देओल का फूटा गुस्सा, पापा धर्मेंद्र के मुंबई वाले घर के बाहर खड़े पापाराजी पर भड़कते हुए बोले, 'शर्म नहीं आती तुम्हें?' प्राइवेसी का ऐसा तमाशा देखकर एक्टर ने सबको लताड़ लगा दी.

मुंबई: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेन्द्र, जिन्हें 12 नवंबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल से डिस्चार्ज के बाद, अब अपने जुहू स्थित घर पर आराम कर रहे हैं. 89 वर्षीय अभिनेता ने अस्पताल में 10 दिन से ज्यादा समय बिताया, और उनके परिवार ने लगातार मीडिया के साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी साझा की. लेकिन अब, धर्मेन्द्र के बेटे सनी देओल ने मीडिया और पापराजी को जमकर लताड़ा. सनी का कहना है कि उनके परिवार के लिए यह मुश्किल समय है और पापराजी का इस तरह पीछा करना उचित नहीं है.
सनी देओल का गुस्सा
सनी देओल और उनका परिवार इस समय अपने पिता की सेहत को लेकर तनाव में हैं. धर्मेन्द्र की बीमारी के बाद, पापराजी और फैंस उनके जुहू घर के बाहर लगातार खड़े रहते हैं. 13 नवंबर को सनी देओल ने मीडिया के सामने आकर हाथ जोड़कर पापराजी को डांटा और कहा कि आपके घर में मां-बाप हैं, आपके घर में बच्चे हैं... शर्म नहीं आती? (क्या आपके घर में मां-बाप नहीं हैं? आपको शर्म नहीं आती?)
‼️WATCH | Actor #SunnyDeol angry on media for making a drama of #Dharmendra’s health. pic.twitter.com/gHW2fdHGx0
— Himangshu Deka (@Being_Himangshu) November 13, 2025
धर्मेन्द्र के स्वास्थ्य की ताजा जानकारी
धर्मेन्द्र को 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया, जिसके बाद उनके परिवार ने एक बयान जारी किया. बयान में कहा गया कि धर्मेन्द्र जी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है और वह अब घर पर अपनी रिकवरी करेंगे. हम मीडिया और जनता से अनुरोध करते हैं कि वे किसी प्रकार की अटकलें न लगाएं और हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करें. हम सभी के प्यार, दुआओं और शुभकामनाओं के लिए आभारी हैं.
धर्मेन्द्र के स्वास्थ्य के बारे में पहले की जानकारी
इस साल की शुरुआत में धर्मेन्द्र ने आंखों का ग्राफ्ट सर्जरी करवाई थी. जब पापराजी ने उनके आंख पर पट्टी देखी, तो उन्होंने धर्मेन्द्र से उनकी सेहत के बारे में पूछा. धर्मेन्द्र अब भी काफी मजबूत हैं, उनकी आत्मा में शक्ति है, उनकी आंख की सर्जरी हो चुकी है.
काम पर धर्मेन्द्र की स्थिति
काम के मोर्चे पर, धर्मेन्द्र को हाल ही में फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' में देखा गया था. वह अब जल्द ही फिल्म 'इक्कीस' में नजर आएंगे, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पोते, अगस्त्य नंदा के साथ अभिनय करेंगे.


