score Card

ईद पर धूम मचाने आ रही सलमान खान की 'सिकंदर', शुरू हुई इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग!

सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और फैंस का एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है! ख़बरें आ रही हैं कि फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो सकती है, ठीक उसी तरह जैसे 'टाइगर 3' ने धमाल मचाया था. इस फिल्म से एआर मुरुगदॉस 10 साल बाद हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं और रश्मिका मंदाना भी सलमान के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. कोई बड़ी फिल्म इस दौरान रिलीज नहीं हो रही, तो क्या 'सिकंदर' बॉक्स ऑफिस पर नया रिकॉर्ड बनाएगी? जानने के लिए पूरी खबर पढ़ें!

Aprajita
Edited By: Aprajita

Entertainment: सलमान खान के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी है! उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'सिकंदर' की इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है, और अब दर्शकों में जबरदस्त एक्साइटमेंट है. सलमान खान, जो पिछली बार 'टाइगर 3' में दिखे थे, एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार हैं.

हर बार की तरह इस बार भी भाईजान ईद पर फैंस को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है, लेकिन जो अपडेट आ रहे हैं, उनके मुताबिक यह फिल्म 30 मार्च को रिलीज हो सकती है. अगर ऐसा होता है, तो 'सिकंदर' भी 'टाइगर 3' की तरह रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

एआर मुरुगदॉस की धमाकेदार वापसी!

इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एआर मुरुगदॉस, जिन्होंने पहले 'गजनी' और 'हॉलिडे' जैसी जबरदस्त हिट फिल्में दी हैं. पूरे 10 साल बाद मुरुगदॉस हिंदी सिनेमा में वापसी कर रहे हैं, और यही वजह है कि दर्शकों का एक्साइटमेंट दोगुना हो गया है. उनकी फिल्मों का ट्रैक रिकॉर्ड जबरदस्त रहा है, इसलिए फैंस को 'सिकंदर' से भी काफी उम्मीदें हैं.

एडवांस बुकिंग से ही मचा धमाल!

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग इंटरनेशनल मार्केट में शुरू हो चुकी है, और रिपोर्ट्स के मुताबिक, कई थिएटर्स में इसके शोज के लिए स्लॉट भी ओपन हो चुके हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में फिल्म की रिलीज डेट 30 मार्च बताई जा रही है, जिससे इस तारीख के पक्के होने के चांस काफी बढ़ गए हैं.

ट्रेंड को देखें तो सलमान की पिछली फिल्म 'टाइगर 3' को भी रविवार को रिलीज किया गया था, और उसने पहले दिन 41 करोड़ की बंपर ओपनिंग ली थी. अगर 'सिकंदर' भी इसी फॉर्मूले पर चलती है, तो यह फिल्म भी तगड़ी ओपनिंग कर सकती है.

रश्मिका मंदाना भी आएंगी नजर

फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना भी होंगी, जो इस वक्त पैन इंडिया सेंसेशन बन चुकी हैं. उनकी पिछली तीन फिल्में— 'पुष्पा 2', 'एनिमल' और 'छावा'— ब्लॉकबस्टर साबित हुई हैं. ऐसे में फैंस उन्हें सलमान के साथ बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं.

'सिकंदर' की ओपनिंग कितनी बड़ी होगी?

अगर 'सिकंदर' रविवार, 30 मार्च को रिलीज होती है और सलमान का स्टारडम अपना जादू दिखाता है, तो यह फिल्म टाइगर 3 से भी बड़ी ओपनिंग कर सकती है. पहले दिन 40-50 करोड़ तक की ओपनिंग लेने की उम्मीद की जा रही है, और ओपनिंग वीकेंड में यह फिल्म 150 करोड़ तक का बिजनेस कर सकती है.

इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि उस दौरान कोई दूसरी बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हो रही है. यानी 'सिकंदर' के सामने कोई सीधा कॉम्पिटिशन नहीं होगा, जिससे फिल्म की कमाई और भी बढ़ सकती है.

फैंस को अब बस इंतजार है...

फिलहाल सभी की निगाहें फिल्म की रिलीज डेट के ऑफिशियल अनाउंसमेंट और एडवांस बुकिंग के भारत में शुरू होने पर टिकी हैं. इंटरनेशनल एडवांस बुकिंग का जोश देखकर यह तय है कि 'सिकंदर' ईद के मौके पर जबरदस्त धमाका करने वाली है. अब देखना दिलचस्प होगा कि सलमान और रश्मिका की जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कितना बड़ा कमाल करती है! 

calender
25 February 2025, 11:21 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag