score Card

रहस्यमयी आइलैंड की नई चुनौती, ‘वन पीस’ सीजन 3 का धमाकेदार टीजर रिलीज

हॉलीवुड की मशहूर वेब सीरीज ‘वन पीस’ का तीसरा सीजन 2026 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगा, जिसका पहला टीजर जारी हो चुका है. इस बार कहानी में चार दोस्तों का सामना रहस्यमयी आइलैंड पर पहले से बड़ी चुनौतियों और रोमांचक एडवेंचर से होगा.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

One Piece season 3 teaser out: हॉलीवुड की लोकप्रिय वेब सीरीज ‘वन पीस’ अपने फैंटेसी और रोमांचक थ्रिलर अंदाज के लिए जानी जाती है. अब तक दो सफल सीजन से दर्शकों का दिल जीतने के बाद, लंबे समय से इसके तीसरे सीजन का इंतजार किया जा रहा था, जो अब खत्म हो चुका है. मेकर्स ने वन पीस सीजन 3 की आधिकारिक घोषणा कर दी है और इसके साथ ही लेटेस्ट टीजर भी जारी कर दिया है.

टीजर और कहानी की झलक

2023 में नेटफ्लिक्स पर इसका पहला सीजन रिलीज हुआ था, जिसे दुनियाभर में दर्शकों और क्रिटिक्स से शानदार प्रतिक्रिया मिली. अनोखी काल्पनिक कहानी और दमदार एडवेंचर ने इसे खास बना दिया. इसके बाद 2024 में दूसरा सीजन आया, जो पहले से भी ज्यादा सफल साबित हुआ. अब तीसरे सीजन के लिए टीजर जारी हो चुका है, जिसमें चार दोस्त एक रहस्यमयी आइलैंड पर फंसे दिखाई देते हैं. इस बार उनका सामना पहले से बड़ी चुनौती और दोगुने एडवेंचर से होगा. यह सीरीज मशहूर मंगा क्रिएटर एइचिरो ओडा की इसी नाम की मंगा पर आधारित लाइव-एक्शन अडेप्शन है.

स्टार कास्ट और नए चेहरे

सीजन 3 में एक बार फिर इनाकी गोडोय, एमली रूड, मैकेन्यू, टेज स्काईलर और लारा अवोवा जैसे कलाकार अपने किरदारों में नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बार कुछ नए किरदार भी कहानी में जुड़ सकते हैं, जो इसकी प्लॉटलाइन को और रोमांचक बना देंगे.

रिलीज डेट का इंतजार

नेटफ्लिक्स पर जारी 1 मिनट 31 सेकेंड के इस शानदार टीजर ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है. हालांकि, मेकर्स ने अभी तक आधिकारिक रिलीज डेट का खुलासा नहीं किया है. लेकिन कन्फर्म है कि वन पीस सीजन 3 साल 2026 में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा.

फैंटेसी, एडवेंचर और ड्रामा का यह मेल एक बार फिर दर्शकों को नई दुनिया में ले जाने के लिए तैयार है. सीरीज के पिछले दोनों सीजन के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए उम्मीद है कि तीसरा सीजन भी धमाल मचाएगा.

calender
11 August 2025, 09:14 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag