‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी तड़का? दिलजीत की BTS फोटो में दिखीं हानिया आमिर!
दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘सरदार जी 3’ रिलीज से पहले ही चर्चा में है. हाल ही में शेयर की गई BTS तस्वीरों में फैंस ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर की झलक देखी है. अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि हानिया फिल्म में हैं.

पंजाबी सिनेमा के सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कभी अपने म्यूजिक से, तो कभी फिल्मों में अपने अंदाज़ से दिल जीतने वाले दिलजीत अब अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘सरदार जी 3’ को लेकर चर्चा में हैं. खास बात ये है कि इस बार उनके साथ एक और नाम जुड़ता नजर आ रहा है – वो हैं पाकिस्तान की फेमस एक्ट्रेस हानिया आमिर. हालांकि किसी भी तरफ से ऑफिशियल कन्फर्मेशन नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर फैन्स की निगाहें कुछ और ही इशारा कर रही हैं.
हाल ही में दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर फिल्म की शूटिंग के कुछ बिहाइंड द सीन (BTS) फोटोज़ शेयर कीं. इन तस्वीरों में दिलजीत के साथ नीरू बाजवा भी नजर आ रही हैं, जो फिल्म की लीड एक्ट्रेस हैं. लेकिन इन तस्वीरों में एक लड़की की झलक ने फैन्स को चौंका दिया.
शूटिंग के BTS में दिखीं ‘खूबसूरत चुड़ैल्स’
एक तस्वीर में नीरू बाजवा के ठीक पीछे खड़ी लड़की को सोशल मीडिया यूजर्स ने हानिया आमिर बताया. वहीं, एक और फोटो में दिलजीत की टी-शर्ट पर एक चेहरे की झलक दिख रही है, जिसे फैंस हानिया का चेहरा बता रहे हैं. इसके अलावा एक तस्वीर में एक लड़की दिलजीत का हाथ पकड़े नजर आ रही है, और लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि ये भी हानिया ही हैं.
पाकिस्तानी एक्टर्स पर बैन का साया
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों पर बैन लागू कर दिया है. ऐसे में ‘सरदार जी 3’ में हानिया आमिर की मौजूदगी पर सवाल उठने लगे हैं. अगर फिल्म की शूटिंग बैन से पहले पूरी हो चुकी थी, तो शायद उनकी झलक फिल्म में देखने को मिले. लेकिन बैन के बाद फिल्म में उनकी भूमिका पर संशय है.
फिल्म रिलीज़ से पहले बढ़ा सस्पेंस
दिलजीत ने अपने कैप्शन में लिखा, “जग्गी खूबसूरत चुड़ैल्स के साथ.” इससे अंदाज़ा लगाया जा रहा है कि फिल्म फैंटेसी और कॉमेडी के फॉर्मेट में होगी, जैसा कि सरदार जी सीरीज की पहचान रही है. 'सरदार जी 3' 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, लेकिन अभी तक इसका टीज़र भी नहीं आया है.