score Card

दाढ़ी देख मंडप में बिफरी दुल्हन, शादी से किया इनकार, दूल्हा लौटा बिना दुल्हन!

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां दूल्हे की दाढ़ी देखकर दुल्हन ने मंडप पर ही शादी तोड़ दी. लड़की ने साफ कह दिया कि उसे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए, दाढ़ी वाले से वह शादी नहीं करेगी. काफी समझाने के बाद भी वह नहीं मानी और बारात को बिना शादी के लौटना पड़ा.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

शादी का मंडप, सजधज कर पहुंची बारात और बीच रस्मों में अचानक ब्रेक! वजह थी दूल्हे की दाढ़ी. सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक दुल्हन ने केवल इस वजह से शादी से इनकार कर दिया क्योंकि दूल्हा क्लीन शेव नहीं था. मामला यहीं नहीं रुका, दुल्हन ने स्टेज पर ही दूल्हे को ठुकरा दिया और फिर जो हुआ, वो पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया.

जानकारी के मुताबिक, वरमाला के समय जैसे ही दुल्हन स्टेज पर पहुंची, उसने दूल्हे की शक्ल देखी और गुस्से में कहा, “मैं दाढ़ी वाले लड़के से शादी नहीं करूंगी. मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए.” इसके बाद शादी समारोह हंगामे में बदल गया.

कैसे टूटी शादी? जानिए पूरा मामला

यह घटना सीतापुर जिले के पिसावां क्षेत्र की है. यहां के रहने वाले ननक्के ने अपनी बेटी अनीता की शादी हरदोई के मिहीपुर गांव निवासी विमल से तय की थी. विमल दिल्ली की एक स्पोर्ट्स कंपनी में सिलाई का काम करता है और उसकी मासिक सैलरी ₹35,000 बताई गई थी. 7 जून की शाम को विमल बारात लेकर धूमधाम से सीतापुर पहुंचा. घरातियों ने बारातियों का स्वागत किया, खाना-पीना, डीजे, लाइट और तोहफों की पूरी व्यवस्था की गई थी. जब द्वार पूजा की रस्में पूरी हो गईं और वरमाला का समय आया, तब सारा नज़ारा बदल गया.

दाढ़ी वाले से शादी नहीं करूंगी

जैसे ही दुल्हन वरमाला के लिए स्टेज पर पहुंची और दूल्हे को देखा, उसने साफ मना कर दिया. उसके शब्द थे, मैं दाढ़ी वाले युवक से शादी नहीं करूंगी. मुझे क्लीन शेव दूल्हा चाहिए. दुल्हन के इस फैसले ने दोनों पक्षों को हैरान कर दिया. दूल्हे के घरवालों ने समझाने की कोशिश की कि शादी के बाद वह दाढ़ी कटवा देगा, लेकिन दुल्हन अड़ी रही.

बिना दुल्हन के लौट गई बारात

दुल्हन के इनकार के बाद दूल्हा विमल और पूरी बारात को बिना शादी किए वापस लौटना पड़ा. स्थिति बिगड़ने से पहले पुलिस को सूचना दी गई. दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया, जहां समझौते की कोशिशें की गईं, लेकिन वहां भी बात नहीं बनी.

दुल्हन पक्ष का आरोप 

जहां दूल्हे का पक्ष कहता रहा कि शादी केवल दाढ़ी के कारण टूटी, वहीं दुल्हन पक्ष ने दूसरी कहानी सामने रखी. दुल्हन के पिता ननक्के ने बताया, बाराती शराब के नशे में धुत थे. शादी की पूजा के दौरान लड़के के पिता ने दहेज में बाइक की मांग की. जब हमने असमर्थता जताई, तो उनका व्यवहार बिगड़ गया. इतना ही नहीं, ननक्के का यह भी दावा है कि शादी तय करते समय लड़के वालों ने दूल्हे के नाम 10 बीघा जमीन होने का झूठा दावा किया था, लेकिन असल में उसके नाम कोई जमीन नहीं है.

इलाके में बनी चर्चा का विषय

अब यह अनोखा शादी विवाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का कारण बना हुआ है. जहां कुछ लोग दुल्हन के फैसले को ‘साहसी’ बता रहे हैं, वहीं कुछ इसे ‘बेबुनियाद और बचकाना’ बता रहे हैं.

calender
09 June 2025, 11:39 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag