सैफ अली खान के परिवार को HC का झटका, नवाबी संपत्ति का 25 साल पुराना फैसला पलटा, फिर होगी सुनवाई
भोपाल के नवाब हमीदुल्ला खान की अरबों की पैतृक संपत्ति को लेकर सैफ अली खान के परिवार से जुड़ा कानूनी विवाद अब नए मुकाम पर पहुंच गया है, जहां हाईकोर्ट ने 25 साल पुराने फैसले को रद्द कर दोबारा सुनवाई का आदेश दिया है.

भोपाल की नवाबी विरासत को लेकर दशकों से चला आ रहा संपत्ति विवाद अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर बेंच ने निचली अदालत द्वारा 25 साल पहले दिए गए फैसले को खारिज करते हुए पूरे मामले की दोबारा सुनवाई का आदेश दिया है. ये मामला सिर्फ कानूनी ही नहीं, बल्कि बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के परिवार से जुड़ाव के चलते भी खासा सुर्खियों में है.
इस संपत्ति का संबंध सैफ अली खान की परनानी साजिदा सुल्तान से है, जिन्हें पहले भोपाल कोर्ट ने पूरी नवाबी संपत्ति का उत्तराधिकारी घोषित किया था. अब इस फैसले को चुनौती मिल चुकी है और हाईकोर्ट ने साफ कर दिया है कि यह मामला मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत दोबारा पूरी गंभीरता से सुना जाए और एक साल के भीतर नया फैसला सुनाया जाए.
साजिदा सुल्तान को मिला था पूरा हक
भोपाल की निचली अदालत ने दो दशक पहले नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी साजिदा सुल्तान को पूरी पैतृक संपत्ति का उत्तराधिकारी घोषित कर दिया था. लेकिन अब इस फैसले को नवाब खानदान के अन्य वारिसों ने अदालत में चुनौती दी है. उनका कहना है कि मुस्लिम पर्सनल लॉ के तहत सभी उत्तराधिकारियों में बराबर संपत्ति का बंटवारा होना चाहिए.
अब फिर से होगी सुनवाई
मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के अधिवक्ता हर्षित बारी के अनुसार, हाईकोर्ट ने मामले की दोबारा सुनवाई का आदेश देते हुए कहा है कि अब एक साल के भीतर ट्रायल कोर्ट को निष्पक्ष और कानून सम्मत फैसला देना होगा. अरबों की संपत्ति से जुड़े इस फैसले पर अब पूरे देश की निगाहें हैं.
सैफ अली खान का पारिवारिक जुड़ाव
सैफ अली खान की परनानी साजिदा सुल्तान भोपाल के अंतिम नवाब हमीदुल्ला खान की बेटी थीं. इस कारण ये मामला सिर्फ कानूनी ही नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री से भी गहराई से जुड़ा है. सैफ के परिवार की नवाबी विरासत, संपत्ति के हक और इसके कानूनी दावों को लेकर बहस अब एक नए मुकाम पर पहुंच गई है.
सैफ अली खान का वर्क फ्रंट
काम की बात करें तो सैफ अली खान हाल ही में नेटफ्लिक्स की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘Jewel Thief: The Heist Begins’ में नजर आए थे. फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत, गगन अरोड़ा, निकिता दत्ता और इवाना ब्रकान मुख्य भूमिका में थे. जल्द ही वे राज एंड डीके की निर्देशित कॉमेडी एडवेंचर फिल्म ‘गो गोवा गॉन 2’ में अभिषेक बनर्जी और राधिका मदान के साथ नजर आएंगे.