score Card

दुल्हन बनीं हिना खान, कैंसर से जंग के बीच लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉकी संग रचाई गुपचुप शादी

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने 4 जून को अपने लॉन्गटाइम ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल से शादी कर ली. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी शादी के जश्न की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने आखिरकार अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ शादी रचा ली है. करीब 15 सालों तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद इस कपल ने एक निजी समारोह में शादी की, जिसकी झलकियां हिना ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ साझा कीं.

हिना और रॉकी की लव स्टोरी 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर शुरू हुई थी, जहां रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. लंबे समय तक एक-दूसरे का साथ निभाने के बाद अब दोनों ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है.

शादी की पहली तस्वीरें आई सामने

हिना खान ने अपनी शादी की पहली तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की. जहां रॉकी जायसवाल ने शादी के लिए सफेद कुर्ता-पायजामा को चुना, वहीं हिना खान का लुक हर किसी का दिल जीत ले गया. हिना ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई हल्के हरे रंग की रॉ सिल्क की साड़ी पहनी, जो उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी.

इस साड़ी में सदियों पुराने मोटिफ्स की बुनाई गोल्ड और सिल्वर ज़री से की गई थी. लाल बॉर्डर, ज़री वर्क और थ्रेड एम्ब्रॉयडरी इसे बेहद रॉयल लुक दे रहे थे. गोटा डिटेलिंग ने इस पारंपरिक परिधान को और भी खास बनाया. इसके साथ, हिना ने स्कैलप्ड हेम वाली सॉफ्ट पिंक घूंघट ओढ़ी, जो पूरे लुक को ड्रीम वेडिंग फील दे रही थी.

2009 से शुरू हुआ था रिश्ता

हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात 2009 में 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' के सेट पर हुई थी. उस समय रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. वहीं से दोनों के बीच दोस्ती और फिर प्यार की शुरुआत हुई. दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और एक-दूसरे के लिए खुलकर प्यार जताते रहे हैं.

रॉकी ने निभाया हर फर्ज़

जब हिना खान ‘बिग बॉस 11’ में थीं, तब रॉकी उनके सपोर्ट में घर के अंदर गए थे. वहीं जब हाल ही में हिना खान को कैंसर डाइग्नोज़ हुआ, तब भी रॉकी ने हर मोड़ पर उनका साथ निभाया. अस्पताल ले जाना हो या देखभाल करना, रॉकी हर पल उनके साथ खड़े रहे.

कौन हैं रॉकी जायसवाल?

रॉकी जायसवाल, जिनका असली नाम जयंत जायसवाल है, एक सफल टेलीविजन प्रोड्यूसर और बिजनेसमैन हैं. वे पर्दे के पीछे कई पॉपुलर टीवी शोज़ का हिस्सा रहे हैं. हिना के साथ उनका रिश्ता हमेशा चर्चा में रहा है और अब शादी के बाद एक नई शुरुआत कर चुका है.

calender
04 June 2025, 07:28 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag