score Card

हनी सिंह ने सेक्टर 63 के इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन पर गरीब बच्चों को खिलाया खाना, देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़

हनी सिंह ने नोएडा में सड़क किनारे गरीब बच्चों को अपने हाथों से खाना खिलाकर इंसानियत की मिसाल पेश की. इस दौरान उनकी एक झलक पाने के लिए भारी भीड़ उमड़ी और ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई. सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया. उनकी यह सादगी उन्हें और खास बनाती है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

पॉपुलर रैपर और सिंगर हनी सिंह इन दिनों अपने लगातार होने वाले कॉन्सर्ट्स की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं. लेकिन सोमवार 25 अगस्त को वह एक अलग ही कारण से चर्चा का विषय बन गए. इस बार उनका अंदाज न तो किसी गाने को लेकर था और न ही किसी स्टेज शो को लेकर, बल्कि वह गरीब बच्चों के बीच बैठकर उन्हें खाना खिलाते हुए दिखाई दिए.

नोएडा में दिखा इंसानियत का चेहरा

दिल्ली में अपने घर पर कुछ दिन बिताने के बाद हनी सिंह ने नोएडा का रुख किया. इसी दौरान सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के पास उनकी नजर सड़क किनारे बैठे कुछ गरीब बच्चों पर पड़ी. बच्चों की हालत देखकर उन्होंने तुरंत अपनी कार रुकवाई और पास के हल्दीराम रेस्टोरेंट से खाने के पैकेट मंगवाए. इसके बाद वह खुद बच्चों के साथ सड़क पर बैठ गए और उन्हें अपने हाथों से खाना परोसने लगे.

बच्चों की खुशी ने छू लिया दिल

सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो और तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि जब हनी सिंह बच्चों को खाना खिला रहे थे, तब उनके चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी. खुद रैपर भी इस दौरान बेहद खुश नजर आए. उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी मुस्कुराते हुए बच्चों के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसे फैंस ने खूब पसंद किया.

फैंस की भीड़ ने किया ट्रैफिक जाम

जैसे ही लोगों को खबर लगी कि हनी सिंह सड़क किनारे बच्चों को खाना खिला रहे हैं, बड़ी संख्या में प्रशंसक उन्हें देखने के लिए वहां इकट्ठा हो गए. देखते ही देखते इलेक्ट्रॉनिक मेट्रो स्टेशन के आसपास भारी भीड़ जमा हो गई. इस वजह से ट्रैफिक जाम जैसी स्थिति भी पैदा हो गई. हालांकि, लोगों की आंखों में अपने फेवरेट सिंगर को इतना साधारण और इंसानियत भरा काम करते देखने की खुशी साफ झलक रही थी.

वापसी की कहानी

हनी सिंह के करियर की बात करें तो उन्होंने भारतीय म्यूजिक इंडस्ट्री को कई सुपरहिट गाने दिए हैं. चाहे पार्टी ट्रैक हों या रोमांटिक सॉन्ग, उनके गानों ने हमेशा युवाओं को झूमने पर मजबूर किया है. हालांकि, एक समय ऐसा भी आया जब वह अपनी खराब सेहत की वजह से लंबे समय तक लाइमलाइट से दूर रहे. कई सालों की अनुपस्थिति के बावजूद उनके चाहने वालों का प्यार कम नहीं हुआ.

स्वास्थ्य में सुधार के बाद हनी सिंह ने म्यूजिक की दुनिया में शानदार वापसी की. उनकी एनर्जी और स्टाइल अब भी पहले की तरह फैंस को आकर्षित करते हैं. हाल ही में वह बिग बॉस 13 फेम शहनाज़ गिल के साथ अपने नए गाने को लेकर काफी चर्चा में रहे.

न सिर्फ स्टार, बल्कि एक नेकदिल इंसान

हनी सिंह का यह कदम यह साबित करता है कि वह सिर्फ एक बड़े सिंगर ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील और नेकदिल इंसान भी हैं. कॉन्सर्ट्स और गानों से लोगों का दिल जीतने वाले इस स्टार ने अब इंसानियत दिखाकर भी सबका दिल छू लिया.

calender
25 August 2025, 08:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag