स्थानीय निकायों ने अपना काम किया होता तो ये नहीं होते हालात... सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर रवीना टंडन
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली-एनसीआर में आठ हफ्तों के भीतर सभी आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में रखने का आदेश दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है. अभिनेत्री रवीना टंडन ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय निकायों की लापरवाही और स्टरलाइजेशन की जरूरत पर जोर दिया.

Raveena Tandon: दिल्ली-एनसीआर में आवारा कुत्तों को पकड़कर शेल्टर में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी है. इस मुद्दे पर अपनी बेबाक राय रखते हुए एक्ट्रेस रवीना टंडन ने स्थानीय निकायों की जिम्मेदारी और स्टरलाइजेशन ड्राइव की अहमियत पर जोर दिया. रवीना ने कहा कि कुत्तों की बढ़ती संख्या के लिए उन्हें दोषी ठहराना गलत है. उन्होंने साफ कहा कि समस्या की जड़ असफल टीकाकरण और नसबंदी अभियान हैं, जिनकी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की है.
रवीना टंडन का बयान
रवीना टंडन ने कहा कि जहां-जहां इंडीज़ (स्थानीय नस्ल के कुत्ते) की आबादी बढ़ी है, वहां इसकी असली वजह इन मासूम कुत्तों की गलती नहीं है. इसका मतलब है कि वैक्सीनेशन और स्टरलाइजेशन ड्राइव स्थानीय निकायों ने सही तरीके से नहीं की. उन्होंने आगे कहा कि अगर ये अभियान सफल होते या पैसा और ढांचा सही तरीके से लगाया जाता, तो हम इस स्थिति तक नहीं पहुंचते. स्थानीय निकाय अपने क्षेत्रों में स्ट्रे डॉग्स के लिए जिम्मेदार हैं और इस समय स्टरलाइजेशन सबसे जरूरी कदम है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि दिल्ली और एनसीआर के सभी आवारा कुत्तों को आठ हफ्तों के अंदर पकड़कर शेल्टर में रखा जाए. कोर्ट ने साफ किया कि एक बार पकड़े जाने के बाद किसी भी कुत्ते को दोबारा सड़कों पर नहीं छोड़ा जाएगा. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस आर महादेवन की पीठ ने आवारा कुत्तों के बढ़ते हमलों पर स्वतः संज्ञान लेते हुए सुनवाई की और आदेश दिया कि कोई भी व्यक्ति या संस्था अगर इस अभियान में बाधा डालती है, तो उसके खिलाफ अवमानना की कार्रवाई होगी.
हेल्पलाइन और त्वरित कार्रवाई
सुप्रीम कोर्ट ने ये भी निर्देश दिया कि दिल्ली-एनसीआर के अधिकारी एक हेल्पलाइन शुरू करें, जहां कुत्ते के काटने की शिकायत दर्ज होते ही चार घंटे के भीतर संबंधित कुत्ते को पकड़ा जाए.
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो, हाल ही में वेडिंग ड्रामा घुड़चढ़ी में नजर आई थीं. अब वो वेलकम टू द जंगल में नजर आने वाली हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल जारी है.


