विंबलडन में दिखा इंडिया का स्टाइलिश स्वैग, हर सेलेब बना ट्रेंडसेटर
विंबलडन 2025 सिर्फ टेनिस के लिए नहीं, बल्कि फैशन के जबरदस्त जलवे के लिए भी यादगार बन गया. साल के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने अपनी मौजूदगी से फैशन स्टेटमेंट बना दिया.

विंबलडन 2025 सिर्फ टेनिस के लिए नहीं, बल्कि फैशन के जबरदस्त जलवे के लिए भी यादगार बन गया. इस साल के सबसे प्रतिष्ठित टेनिस टूर्नामेंट में भारतीय सेलेब्रिटीज़ ने अपनी मौजूदगी से फैशन स्टेटमेंट बना दिया. "टेनिसकोर" यानी टेनिस-प्रेरित फैशन ट्रेंड एक बार फिर उभरकर सामने आया, जिसमें सफेद कपड़े, टेनिस रैकेट डिज़ाइन और स्ट्रॉबेरी जैसी थीम पर आधारित एक्सेसरीज़ शामिल थीं.
प्रियंका चोपड़ा का क्लासिक अंदाज़
प्रियंका चोपड़ा जोनास एक बार फिर स्टाइल की महारानी साबित हुईं. उन्होंने राल्फ लॉरेन की सफेद हॉल्टर-नेक ड्रेस पहनकर ऐसा लुक चुना जो शाही बॉक्स के लिए बिल्कुल उपयुक्त था. उनका यह लुक विंबलडन के ट्रेडिशनल "व्हाइट" थीम के अनुरूप रहा, लेकिन उसमें ग्लैमर की चमक भी साफ झलकती थी.
सोनम कपूर की खेल और ग्लैमर की जुगलबंदी
सोनम कपूर ने राल्फ लॉरेन का व्हाइट पिनस्ट्राइप सूट पहना और उसे स्ट्रॉबेरी व टेनिस रैकेट के आकार के ब्रॉच से सजाया. उनके फुटवियर में भी टेनिस बॉल चार्म्स थे, जो दर्शाता है कि फैशन उनके लिए सिर से पैर तक एक सोच-समझ कर चुना गया एक्सप्रेशन है.
नीना और मसाबा की देसी छाप
मशहूर फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता और उनकी मां, अभिनेत्री नीना गुप्ता, परंपरा और आधुनिकता का बेजोड़ मेल लेकर आईं. नीना ने गुड अर्थ की फ्लोरल सफेद साड़ी को हॉल्टर ब्लाउज़ के साथ पहना. वहीं, मसाबा ने नाइकी ड्रेस के ऊपर अपने ब्रांड का बॉम्बर जैकेट पहना और ‘नंदी’ ब्रोच लगाकर भारतीय संस्कृति का अनूठा स्पर्श जोड़ा.
जान्हवी कपूर और शिखर पहारिया
जान्हवी कपूर ने गिंगहैम प्रिंट की मिडी ड्रेस पहनी जिसमें उनका लुक ब्रिटिश समर गार्डन पार्टी जैसा लगा. उनके साथ शिखर पहारिया नीले ब्लेज़र में काफी आकर्षक दिखे. ये कपल सेमीफाइनल के दिन खासा चर्चा में रहा.
उर्वशी रौतेला का अनोखा अंदाज़
उर्वशी रौतेला ने फैशन के मामले में अलग ही रुख अपनाया. उन्होंने एक कॉर्सेट ड्रेस के साथ हर्म्स बिर्किन बैग कैरी किया, जिस पर चार लोकप्रिय 'लाबुबू' डॉल्स लगे हुए थे. यह लुक सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा.
अंकिता कोंवर और मिलिंद सोमन
फिटनेस आइकॉन मिलिंद सोमन और उनकी पत्नी अंकिता कोंवर भी इस इवेंट का हिस्सा बने. अंकिता ने फ्लोरल सफेद मिडी ड्रेस पहनी, जबकि मिलिंद ने ग्रे सूट के साथ टेनिस व्हाइट टी-शर्ट को मैच किया.
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की रॉयल उपस्थिति
7 जुलाई को विंबलडन पहुंचे विराट और अनुष्का ने भी खूब सुर्खियां बटोरीं. विराट काले सूट में स्मार्ट लग रहे थे. वहीं, अनुष्का ने सफेद ब्लेज़र पहनकर क्लासिक विंबलडन थीम को निभाया.
VIRAT KOHLI & ANUSHKA SHARMA AT WIMBLEDON 👌[AFP] pic.twitter.com/G1vnHMjdz0
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 7, 2025
प्रीति जिंटा और जैकलीन फर्नांडीज़ का टेनिस कोर
प्रीति जिंटा अपने पति के साथ नीले पोल्का ड्रेस में पहुंचीं और क्लासिक विंबलडन अंदाज़ में दिखीं. जैकलीन ने सफेद सूट को टेनिस बॉल और रैकेट के आकर्षक ब्रॉच से सजाया, जिसने उनके लुक को और खास बना दिया.
अवनीत कौर की दोहरी झलक
सोशल मीडिया स्टार अवनीत कौर ने दो अलग-अलग लुक्स में विंबलडन में शिरकत की. पहले लुक में मिनी स्कर्ट और टॉप था, जो कुछ लोगों को अनौपचारिक लगा. दूसरी बार उन्होंने बटन-डाउन ड्रेस के साथ टेनिस स्कर्ट के स्टाइल को अपनाया.
भारतीय खेल जगत भी रहा शामिल
सिर्फ फिल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि क्रिकेट लीजेंड सचिन तेंदुलकर, भाला फेंक चैंपियन नीरज चोपड़ा और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ी भी विंबलडन में नज़र आए. उन्होंने भी इस वैश्विक इवेंट में भारत की उपस्थिति को और मज़बूती दी.


