score Card

एपरपोर्ट पर सिगरेट पीने की तलब, पर लाइटर कहां छिपाएंगे? अपनाएं एक्टर इरफान खान की ये ट्रिक

बॉलीवुड के महान अभिनेता इरफान खान एक बेहतरीन एक्टर थे. उन्हें सिगरेट पीने का बहुत शौक था. उनके एक करीबी दोस्त और मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने एक बार इरफान के साथ हुई एक मजेदार घटना को शेयर किया. इस आर्टिकल में हम आपको उस घटना के बारे में बताएंगे.

Suraj Mishra
Edited By: Suraj Mishra

बॉलीवुड के महान अभिनेता इरफान खान आज हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें और किस्से आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं. इरफान न केवल एक शानदार अभिनेता थे, बल्कि वे एक बेहतरीन इंसान भी थे. उनके करीबियों का कहना है कि इरफान बहुत शरारती थे और उनका दिल भी बहुत बड़ा था.

सिगरेट पीने की आदत और शरारतें

इरफान को सिगरेट पीने का बहुत शौक था. कभी-कभी अपनी शरारत और एक्टिंग की वजह से वह कुछ नियमों को तोड़ देते थे. उनके एक करीबी दोस्त और मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने एक बार इरफान के साथ हुई एक मजेदार घटना को शेयर किया.

पेरिस एयरपोर्ट का किस्सा

विशाल ने बताया कि एक बार वे पेरिस एयरपोर्ट पर थे, और वहां इरफान से सिगरेट पीने को लेकर मजेदार किस्सा हुआ. एयरपोर्ट पर सिगरेट पीना मना था, लेकिन इरफान को सिगरेट पीने की तलब थी. उन्होंने विशाल से पूछा, "क्या तुम सिगरेट पियोगे?" विशाल घबराए, लेकिन इरफान बिना किसी डर के सिगरेट निकालकर पीने लगे. इसी दौरान एक सिक्योरिटी गार्ड आया और उसने इरफान से सिगरेट बुझाने के लिए कहा. इरफान ने अपनी एक्टिंग का इस्तेमाल करते हुए गार्ड से न समझने का नाटक किया, और गार्ड जितनी देर में सिगरेट बुझाता, इरफान ने लगभग 80% सिगरेट पी ली थी.

लाइटर की शरारत

विशाल ने यह भी बताया कि इरफान अक्सर अपनी पैंट की बेल्ट की बकल में लाइटर छिपाते थे. जब भी सिक्योरिटी गार्ड उनकी तलाशी लेते या बीप होती, तो इरफान ऐसे एक्ट करते जैसे उन्हें गुदगुदी लग रही हो, जिससे गार्ड हंसी में पड़ जाते और उन्हें जाने देते. एक बार जयपुर एयरपोर्ट पर इरफान के खिलाफ सिगरेट पीने के मामले में मुकदमा भी दर्ज किया गया था.

calender
08 February 2025, 05:48 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag