score Card

मिलिए सौबिन साहिर से... जिन्होंने कुली के गाने 'मोनिका' में अपने शानदार डांस से जीता पूजा हेगड़े का दिल

साउबिन शाहीर ने फिल्म कूली के गाने 'मोनिका' में अपने धमाकेदार डांस से सभी को चौंका दिया है, जिससे सोशल मीडिया पर उनकी खूब तारीफ हो रही है. अभिनय से पहचान बनाने वाले साउबिन अब डांसिंग स्टार के रूप में भी दर्शकों का दिल जीत रहे हैं.

सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म कूली जहां एक ओर सुर्खियों में है, वहीं दूसरी ओर मलयालम अभिनेता-निर्देशक साउबिन शाहीर ने अपनी दमदार डांस परफॉर्मेंस से सबका ध्यान खींच लिया है. गाना ‘मोनिका’ में उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशन ने दर्शकों को चौंका दिया है. पूजा हेगड़े के साथ साउबिन का ये डांस वायरल हो रहा है और इंटरनेट पर जमकर तारीफें बटोर रहा है.

साउबिन को अब तक उनके सरल, नेचुरल और किरदार में डूबे हुए अभिनय के लिए जाना जाता था, लेकिन अब ‘मोनिका’ में उनके बेमिसाल डांस मूव्स ने उनकी एक नई छवि सामने रख दी है. सोशल मीडिया पर फैंस उनकी पुरानी फिल्मों के डांस क्लिप्स निकाल कर ये साबित कर रहे हैं कि वह हमेशा से टैलेंटेड डांसर रहे हैं.

साउबिन शाहीर का सफर

12 अक्टूबर 1983 को कोच्चि में जन्मे साउबिन शाहीर ने अपने करियर की शुरुआत असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में की थी. उन्होंने पहली बार कैमरे का सामना Annayum Rasoolum (2013) में किया. हालांकि, असली पहचान उन्हें Premam (2015) से मिली और Sudani from Nigeria (2018) में उनके अभिनय के लिए उन्हें केरल स्टेट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. इसके बाद Kumbalangi Nights (2019) और Manjummel Boys (2024) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने दर्शकों का दिल जीत लिया.

‘मोनिका’ गाने से छा गए साउबिन

फिल्म कूली के चर्चित गाने ‘Monica’ में साउबिन का जोश और मूव्स सभी को चौंका रहे हैं. इस गाने को मशहूर कोरियोग्राफर मास्टर सैंडी ने कोरियोग्राफ किया है. साउबिन का ये रूप फैंस के लिए सरप्राइज जैसा है, जिसे देखकर हर कोई कह रहा है– ये तो धमाका है!

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ डांस

फैंस ने सोशल मीडिया पर साउबिन के पुराने डांसिंग मोमेंट्स शेयर करने शुरू कर दिए हैं. Bheeshma Parvam फिल्म के ‘Parudeesa’ गाने में साउबिन का मूनवॉक फिर से वायरल हो गया है. साउबिन खुद भी इस प्यार को दिल से एंजॉय कर रहे हैं. उन्होंने Premam (2015) फिल्म का एक मशहूर सीन इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वो Vimal Sir को कहते हैं – मैं कुछ भी आसान नहीं जानता. आज उनके यही कॉम्प्लेक्स डांस मूव्स उन्हें सोशल मीडिया का चहेता बना चुके हैं.

फिल्म ‘कूली’ में रजनीकांत के साथ दमदार कास्ट

लोकेश कनागराज द्वारा निर्देशित और सन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म कूली 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. इसमें रजनीकांत के साथ-साथ नागार्जुन, उपेंद्र, साउबिन शाहीर, सत्यराज, श्रुति हासन, रेबा मोनिका जॉन, जूनियर एमजीआर और मोनिशा ब्लेसी भी नजर आएंगे.

calender
13 July 2025, 03:50 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag