score Card

'सिनेमा को समाज का आईना बनना चाहिए मर्दानगी के प्रचार का नहीं, नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड की सोच पर उठाया सवाल

Naseeruddin Shah: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में बॉलीवुड की मुख्यधारा फिल्मों पर करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि वह ऐसी फिल्मों को "घृणित" मानते हैं, जो अति-पुरुषत्व (hypermasculinity) का जश्न मनाती हैं और महिलाओं का अपमान करती हैं. उनका मानना है कि वर्तमान में बॉलीवुड में ऐसी फिल्में बन रही हैं, जो समाज की वास्तविकता को नहीं बल्कि पुरुषों की गुप्त कल्पनाओं को बढ़ावा दे रही हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Naseeruddin Shah: भारतीय सिनेमा के दिग्गज अभिनेता नसीरुद्दीन शाह ने बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति पर अपनी निराशा व्यक्त करते हुए उन फिल्मों को "घृणित" करार दिया, जो अति-पुरुषत्व का जश्न मनाती हैं और महिलाओं को नीचा दिखाती हैं. उनका कहना है कि ऐसे सिनेमा की सफलता समाज के बारे में एक खतरनाक संकेत देती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर आने वाली पीढ़ियां आज के बॉलीवुड को देखें, तो यह एक बड़ी त्रासदी साबित होगी.

नसीरुद्दीन शाह ने केरल लिटरेचर फेस्टिवल में अभिनेत्री पार्वती से बातचीत के दौरान यह बयान दिया. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे ऐसी फिल्मों को मंजूरी नहीं देते जो पुरुषत्व को बढ़ावा देती हैं और महिलाओं के सम्मान को कमतर दिखाती हैं. शाह ने यह भी माना कि उन्होंने कुछ फिल्में केवल पैसे के लिए कीं, लेकिन सौभाग्यवश दर्शक उन्हें भूल चुके हैं.

"बॉलीवुड की वर्तमान स्थिति त्रासदी होगी"

नसीरुद्दीन शाह ने सिनेमा के सबसे महत्वपूर्ण काम की चर्चा करते हुए कहा, "सिनेमा का सबसे महत्वपूर्ण काम अपने समय का रिकॉर्ड रखना है." उनका मानना है कि जो फिल्में आज बन रही हैं, वे आने वाले 100 सालों में एक बड़ी त्रासदी के रूप में उभर सकती हैं. शाह ने कहा, "अगर आने वाली पीढ़ियाँ 2025 की बॉलीवुड फिल्मों को देखें, तो यह बहुत बड़ी त्रासदी होगी."

"अति-पुरुषत्व और महिलाओं का अपमान"

नसीरुद्दीन शाह ने यह भी कहा कि वे ऐसी फिल्मों को स्वीकार नहीं करते जो "पुरुषत्व का जश्न मनाती हैं और महिलाओं को नीचा दिखाती हैं." उन्होंने कहा, "ये फिल्में हमारे समाज का वास्तविक प्रतिबिंब हो सकती हैं, या फिर ये समाज की गुप्त कल्पनाओं को बढ़ावा देती हैं." शाह के अनुसार, ऐसी फिल्मों की सफलता से समाज में महिलाओं के प्रति मानसिकता को लेकर गंभीर सवाल उठते हैं. उन्होंने कहा, "यह डरावना है कि ऐसी फिल्मों को आम दर्शकों से इतनी स्वीकृति मिल रही है, और यह हमारे समाज में महिलाओं के साथ हो रही भयावह घटनाओं को स्पष्ट करता है."

नसीरुद्दीन ने "पैसों के लिए की कई फिल्में

नसीरुद्दीन शाह ने स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ फिल्मों में केवल पैसे के लिए काम किया है, लेकिन उनका यह भी मानना था कि इसमें कोई शर्म की बात नहीं है. उन्होंने कहा, "मुझे नहीं लगता कि पैसे के लिए काम करने में कोई शर्म आनी चाहिए, क्योंकि हम सब यही करते हैं." हालांकि, उन्होंने उन फिल्मों पर पछतावा व्यक्त किया और कहा कि सौभाग्य से लोग उनके द्वारा किए गए बुरे कामों को भूल चुके हैं. शाह ने यह भी कहा, "एक अभिनेता के रूप में, लोग केवल आपके अच्छे कामों को याद रखते हैं."

calender
31 January 2025, 01:56 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag