Parineeti Chopra On Ramp: सिंदूर और चूड़ा के साथ शादी के बाद रैंप पर उतरीं परिणीति चोपड़ा, फैंस ने कह दी ये बात...

Parineeti Chopra On Ramp: अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा शनिवार को चल रहे लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर उतरीं. इस दौरान नई नवेली दुल्हनियां हाथों में गुलाबी चूड़ियाँ (चूड़ा) और मांग में लाल सिंदूर लगाए नजर आईं.

Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • सिंदूर और चूड़ा के साथ शादी के बाद रैंप पर उतरीं परिणीति चोपड़ा

Parineeti Chopra On Ramp: परिणीति चोपड़ा लगातार लाइमलाइट में बनी हुई हैं. नवविवाहित अभिनेत्री शनिवार को चल रहे लैक्मे फैशन वीक के दौरान रैंप पर उतरीं. इस दौरान नई नवेली दुल्हनियां हाथों में गुलाबी चूड़ियाँ (चूड़ा) और मांग में लाल सिंदूर लगाए नजर आईं. शादी के बाद पहली बार था जब शादी के बाद वह किसी फैशन इवेंट में नजर आईं. परिणीति का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
 

परिणीति चोपड़ा ने पिछले महीने राजस्थान के उदयपुर में आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा से शादी की. अभिनेत्री अपनी झिलमिलाती साड़ी और श्रग स्टाइल वाले दुपट्टे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.उन्होंने खूबसूरत नेकलेस, ईयर स्टड्स और स्टेटमेंट रिंग्स के साथ लुक को पूरा किया.

यूजर्स उनकी ये तस्वीर देखकर जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है. एक यूजर ने लिखा- ‘शादी के बाद परिणीति बहुत खुश दिख रही है’. तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘लुकिंग स्टनिंग’.

परिणीति और राघव चड्ढा ने उदयपुर में एक भव्य समारोह में शादी के बंधन में बंध गए. इस बीच अभिनय की बात करें तो वह अक्षय कुमार के साथ 'मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू' में नजर आईं. यह फिल्म 6 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag