score Card

शादी के बंधन में बंधने जा रही प्राजक्ता कोली, 13 साल तक डेट करने के बाद वृषांक संग लेंगी सात फेरे

कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली 25 फरवरी 2025 को अपने साथी वृषांक खानल से शादी करने जा रही हैं, जो करजत में आयोजित होगी. दोनों की प्रेम कहानी 2023 में सगाई से पहले शुरू हुई थी. प्राजक्ता कोली का करियर भी सफलता की ओर लगातार बढ़ रहा है, जिसमें उन्होंने 'मिसमैच्ड' के तीसरे सीजन और अपनी किताब 'टू गुड टू बी ट्रू' के साथ नई ऊंचाइयों को छुआ है.

सोशल मीडिया और मनोरंजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंटेंट क्रिएटर और एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली अब अपने निजी जीवन में नए चरण की शुरूआत करने जा रही हैं. 2023 में अपने साथी वकील वृषांक खानल से सगाई करने वाली प्राजक्ता इस महीने शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. उनकी शादी का समारोह 25 फरवरी 2025 को होने जा रहा है और ये समारोह करजत में आयोजित होगा.

प्राजक्ता और वृषांक की शादी

रिपोर्ट के अनुसार, प्राजक्ता और वृषांक की शादी की तारीख 25 फरवरी 2025 है. शादी से पहले के फंक्शन 23 फरवरी से शुरू होंगे, जो कि 25 फरवरी तक चलेंगे. इस दौरान कई रस्में, जैसे मेंहदी, हल्दी, संगीत रात, शादी और रिसेप्शन शामिल होंगे. सूत्रों के अनुसार, शादी की तारीख और स्थान की पुष्टि हुई और बताया जा रहा है कि सभी विवाह संबंधित समारोह करजत में होंगे.

प्राजक्ता और वृषांक की प्रेम कहानी

प्राजक्ता और वृषांक की प्रेम कहानी उनके फेमस होने से पहले की है. वृषांक, जो नेपाल के काठमांडू से हैं, ने प्राजक्ता से पहली बार एक सामान्य दोस्त के माध्यम से संपर्क किया था. उनकी पहली बातचीत बीबीएम चैट के जरिए हुई थी. इसके बाद, उन्होंने एक दोस्त की गणपति पूजा में पहली बार एक-दूसरे से मुलाकात की थी. वही पल था जब वृषांक ने प्राजक्ता से बाहर जाने के लिए पूछा और यहीं से उनके सफर की शुरुआत हुई.

प्राजक्ता कोली का करियर

जहां एक ओर प्राजक्ता कोली अपनी शादी की तैयारियों में व्यस्त हैं, वहीं दूसरी ओर उनका करियर भी लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ रहा है. दिसंबर 2024 में 'मिसमैच्ड' के तीसरे सीजन का प्रीमियर हुआ, जो उनके बढ़ते हुए सफल प्रोजेक्ट्स की सूची में शामिल हो गया. इसके अलावा, प्राजक्ता ने हाल ही में अपने पहले किताब 'टू गुड टू बी ट्रू' के साथ लेखन के क्षेत्र में भी कदम रखा है. अब वह 'अंधेरा' नामक हॉरर सीरीज में भी नजर आने वाली हैं.

calender
21 February 2025, 06:01 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag