कपिल शर्मा शो की शूटिंग के बाद US वापस लौटीं Priyanka Chopra
प्रियंका चोपड़ा इस हफ़्ते बहुत कम समय के लिए भारत में थीं। जहाँ उनके फ़ैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब थे, वहीं प्रियंका का यह दौरा पूरी तरह से प्रोफेशनल था। खास बात यह है कि एक्ट्रेस मुंबई में सिर्फ़ 12 घंटे बिताने के बाद उसी दिन अमेरिका वापस चली गईं।

नई दिल्ली: ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा इस हफ्ते बेहद कम समय के लिए भारत आईं और आते ही अपने काम में जुट गईं. एक ओर उनके फैंस उनकी एक झलक पाने को बेताब थे, वहीं दूसरी ओर प्रियंका का यह दौरा पूरी तरह प्रोफेशनल रहा. कमाल की बात यह है कि अभिनेत्री ने मुंबई में सिर्फ 12 घंटे बिताए और उसी दिन वापस अमेरिका लौट गईं.
कपिल शर्मा के शो की शूटिंग के लिए आईं थीं प्रियंका
प्रियंका बुधवार सुबह मुंबई पहुंचीं और सीधे कपिल शर्मा के मशहूर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ सीजन 4 की खास एपिसोड की शूटिंग के लिए रवाना हो गईं. स्टूडियो के बाहर उन्हें देखने के लिए मीडिया और फैंस की भारी भीड़ मौजूद रही.
शूट खत्म होने के तुरंत बाद अभिनेत्री ने किसी भी अतिरिक्त इवेंट में हिस्सा नहीं लिया और वापस एयरपोर्ट के लिए निकल गईं. उनकी मुंबई विजिट उतनी ही तेज़ थी जितनी चर्चा इस दौरे ने सोशल मीडिया पर बटोरी.
12 घंटे से भी कम समय के लिए रहीं प्रियंका
मुंबई में रहते हुए प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने मुंबई के मौसम की तारीफ़ करते हुए एक मोमेंट पोस्ट किया. वापसी के समय प्रियंका ने एक सेल्फी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा "Chalo wapis! Less than 12 hours this time… Phir milenge." उनकी यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई.
स्टूडियो के बाहर प्रियंका चोपड़ा और कपिल शर्मा की बातचीत, पपराज़ी के साथ उनके छोटे-छोटे इंटरैक्शन और एयरपोर्ट लुक इंटरनेट पर खूब शेयर किए गए. हालांकि प्रियंका ने अपनी इस विजिट को पूरी तरह लो-प्रोफाइल रखा और केवल काम पर ध्यान दिया.
राजामौली की फिल्म मे दिखेंगी प्रियंका
प्रियंका चोपड़ा आने वाले समय में कई बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आने वाली हैं. वह एसएस राजामौली की तेलुगु फिल्म ‘वाराणसी’ में दिखाई देंगी, जिसमें महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन सह-कलाकार होंगे. यह फिल्म संकृति 2027 में रिलीज़ के लिए तय है.
इसके अलावा प्रियंका ‘The Bluff’ में 19वीं सदी की कैरिबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाएंगी. साथ ही वे वेब सीरीज ‘Citadel’ के दूसरे सीजन पर भी काम कर रही हैं.
भारतीय और हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स के बीच संतुलन बनाते हुए प्रियंका लगातार दोनों देशों में अपना समय बांट रही हैं. उनका यह छोटा-सा भारत दौरा एक बार फिर साबित करता है कि वह ग्लोबल स्टार होने के बावजूद भारतीय इंडस्ट्री के प्रति उतनी ही समर्पित हैं.


