score Card

शुभमन गिल को प्रमोशन, विराट-रोहित का डिमोशन...बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में करने जा रही बड़ा बदलाव

शुभमन गिल टी20 में लगातार फ्लॉप रहे हैं, लेकिन बीसीसीआई उन्हें अगले सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में A+ ग्रेड में प्रमोट करने की तैयारी में है. इसके साथ वे रोहित-विराट जैसे दिग्गजों की श्रेणी में शामिल हो सकते हैं, जबकि वरिष्ठ खिलाड़ियों के ग्रेड पर भी चर्चा जारी है.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

मुंबईः साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया के उप-कप्तान शुभमन गिल की खराब फॉर्म एक बार फिर सामने आ गई. दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज को बड़ी उम्मीदों के साथ ओपनिंग करने उतारा गया था, लेकिन वे केवल 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पिछले कई टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गिल निरंतर संघर्ष करते नजर आए हैं. उनकी पिछली दर्जनभर पारियों को देखें तो वे एक भी प्रभावी प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, जो उनकी टी20 फॉर्म पर सवाल खड़े करता है.

लगातार नाकामी के बावजूद बड़ा इनाम मिलने की तैयारी

हालांकि मैदान पर उनकी रन मशीन फिलहाल खामोश है, लेकिन बोर्ड के स्तर पर शुभमन गिल को बड़ी खुशी मिलने वाली है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई अगले वार्षिक सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में गिल को A+ ग्रेड में प्रमोट कर सकती है. यह ग्रेड भारतीय क्रिकेटरों का सबसे ऊंचा दर्जा माना जाता है, जिसमें शामिल खिलाड़ियों को हर साल 7 करोड़ रुपये तक का रिटेनर फीस मिलता है.

इस समय गिल A ग्रेड में शामिल हैं, जहां खिलाड़ियों को 5 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिलता है. जैसे-जैसे गिल का कद भारतीय क्रिकेट में बढ़ा है, वैसे-वैसे बोर्ड के भीतर उनकी अहमियत भी बढ़ती गई है. इसी साल पहले उन्हें टेस्ट टीम की कप्तानी का मौका दिया गया और फिर वनडे टीम की कमान सौंपी गई. वर्तमान टी20 टीम में भी गिल उप-कप्तान की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. इसी नेतृत्व क्षमता और तीनों फॉर्मेट में उनकी बढ़ती भूमिका को देखते हुए उन्हें A+ में प्रमोशन का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.

बीसीसीआई के ग्रेड सिस्टम को समझें

बीसीसीआई खिलाड़ियों को चार श्रेणियों में बांटता है—A+, A, B और C.

A+ ग्रेड: केवल चुनिंदा ऑल-फॉर्मेट और हाई-वैल्यू खिलाड़ियों को शामिल किया जाता है. सालाना 7 करोड़ रुपये.

A ग्रेड: महत्वपूर्ण खिलाड़ियों को रखा जाता है, जो प्रमुख रूप से दो या तीनों फॉर्मेट में सक्रिय रहते हैं. 5 करोड़ रुपये.

B ग्रेड: ज्यादातर स्थिर पर सीमित फॉर्मेट खेलने वाले खिलाड़ी आते हैं. 3 करोड़ रुपये.

C ग्रेड: नए खिलाड़ियों या फॉर्मेट-विशेष क्रिकेटर्स को रखा जाता है. 1 करोड़ रुपये.

गिल को A+ में प्रमोशन मिलने की स्थिति में वे रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा जैसी दिग्गजों की कतार में शामिल हो जाएंगे.

रोहित-विराट के ग्रेड पर भी नजरें टिकी

जहां शुभमन गिल के प्रमोशन लगभग तय माना जा रहा है, वहीं क्रिकेट जगत में चर्चा इस बात की भी है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली का क्या होगा. दोनों सीनियर खिलाड़ी अब ज्यादातर वनडे फॉर्मेट में सक्रिय हैं. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि बोर्ड उन्हें A+ में बरकरार रखता है या फिर उन्हें A ग्रेड में शिफ्ट किया जाता है. बुमराह और जडेजा के A+ में बने रहने की संभावना सबसे ज्यादा है क्योंकि दोनों खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट में टीम की अहम जरूरत हैं.

calender
11 December 2025, 12:13 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag