score Card

IND vs SA: सैमसन बाहर तो गिल की वापसी! साउथ अफ्रीका के पहले टी20 में ऐसी हो सकती है भारत की प्लेइंग 11

IND vs SA: 9 दिसंबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होने वाली है. यह मुकाबला कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन कुछ ऐसी होगी.

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का आगाज 9 दिसंबर को कटक के बाराबती स्टेडियम से होने वाला है. इस सीरीज में हार्दिक पांड्या की लंबे समय बाद वापसी हो रही है, तो वहीं शुभमन गिल भी वनडे सीरीज और टेस्ट से बाहर रहने के बाद टीम में लौट रहे हैं. इन दोनों की वापसी से सबसे बड़ा सवाल यही है कि विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को पहले मैच में मौका मिलेगा या नहीं?

ओपनिंग और टॉप ऑर्डर

ओपनिंग की जिम्मेदारी अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल के कंधों पर होगी. अभिषेक ने पिछले कुछ महीनों में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है, जबकि गिल की तकनीक और क्लास किसी से छुपी नहीं. नंबर 3 पर कप्तान सूर्यकुमार यादव खुद खेलेंगे, जो टी20 में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. 

मिडिल ऑर्डर में ऑलराउंडर्स का जलवा

नंबर 4 पर एशिया कप फाइनल में शानदार बल्लेबाजी करने वाले तिलक वर्मा को मौका मिलना लगभग तय है. इसके बाद शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल जैसे धुआंधार ऑलराउंडर आएंगे. कोच गौतम गंभीर का मानना है कि टी20 में बल्लेबाजी क्रम को ज्यादा तवज्जो देने की जरूरत नहीं. इसलिए टीम में 5-6 ऑलराउंडर देखना कोई आश्चर्य नहीं होगा. 

जितेश शर्मा को मिलेगी प्राथमिकता 

विकेटकीपर के रूप में जितेश शर्मा को संजू सैमसन पर प्राथमिकता मिल सकती है. जितेश फिनिशर की भूमिका में ज्यादा फिट बैठते हैं और निचले क्रम में तेजी से रन बना सकते हैं. संजू को शायद पहले मैच में बेंच पर ही बैठना पड़े. 

गेंदबाजी में बुमराह की वापसी

जसप्रीत बुमराह की वापसी गेंदबाजी को मजबूत बनाती है. मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भी प्लेइंग-11 में जगह पक्की कर चुके हैं. तीसरे स्पिनर के लिए कुलदीप यादव और तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह के बीच मुकाबला है. कटक की लाल मिट्टी की पिच पर रन बनने की उम्मीद है, इसलिए टीम मैनेजमेंट एक अतिरिक्त स्पिनर को आजमा सकती है.

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान) तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव / अर्शदीप सिंह

calender
08 December 2025, 07:25 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag